Hamirpur me Ghumne ki Jagah :- हमीरपुर हिमाचल प्रदेश का एक मुख्य जिला है। इस लेख में हम आपको हमीरपुर में घूमने की जगह (hamirpur me ghumne ki jagah), हमीरपुर कैसे पहुंचे, हमीरपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, हमीरपुर के प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में जानकारी देंगे।
हमीरपुर जिले की जानकारी – Information of Hamirpur district
हमीरपुर हिमाचल प्रदेश का एक प्रमुख जिला है। हमीरपुर हिमाचल प्रदेश के केंद्र में स्थित है। हमीरपुर का भूभाग पहाड़ी है। हमीरपुर शिवालिक पहाड़ियों के बीच में बसा हुआ है। हमीरपुर का नाम राजा हमीर चंद के नाम पर पड़ा है, जिन्होंने 1700 से 1740 ईसवी तक इस क्षेत्र पर शासन किया है। हमीरपुर जिले को वीरभूमि कहा जाता है, क्योंकि अधिकांश लोग हमीरपुर के रक्षा सेवाओं में कार्यरत है। हमीरपुर जिला पहाड़ी है और यहां पर पहाड़ी बोली जाती है। हमीरपुर में घूमने के लिए बहुत सारी जगह है। यहां पर व्यास नदी बहती है।
हमीरपुर जिले के आस-पास घूमने के लिए बहुत सारी जगह है, जहां पर जाकर आप अच्छा समय बिता सकते हैं। हमीरपुर में घूमने के लिए ऐतिहासिक, प्राकृतिक और धार्मिक जगह हैं, जो बहुत सुंदर है। हमीरपुर की इन जगहों में आप अपनी फैमिली के साथ जा सकते हैं और अच्छा समय बिता सकते हैं।
इस ब्लॉग में हमने हमीरपुर में घूमने लायक जगह (hamirpur me ghumne ki jagah), हमीरपुर कैसे पहुंचे, हमीरपुर कहां पर है, हमीरपुर में ठहरने के लिए जगह, हमीरपुर में घूमने का सबसे अच्छा समय, इन सभी की जानकारी दी है। आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें।
हमीरपुर में घूमने की जगह – Hamirpur me Ghumne ki Jagah
हमीरपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल और पर्यटन स्थलों की सूची – Hamirpur Tourist Places list in Hindi
- सुजानपुर तिरा किला
- गौरी शंकर मंदिर सुजानपुर टिहरी
- नर्वदेश्वर मंदिर हमीरपुर
- श्री बाबा बालक रूपी जी का मंदिर हमीरपुर
- हीरा नगर पार्क हमीरपुर
- श्री गसोता महादेव मंदिर
- गुरुद्वारा नादौन साहिब हमीरपुर
- अंतर का किला हमीरपुर
- महर्षि मार्कंडेय मंदिर हमीरपुर
- शनि मंदिर हमीरपुर
- टौणी देवी मंदिर हमीरपुर
हमीरपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल – Hamirpur me Ghumne ki Jagah
सुजानपुर तिरा किला – Sujanpur Tira Fort
सुजानपुर तिरा किला हमीरपुर का एक मुख्य ऐतिहासिक स्थल है। सुजानपुर तिरा हमीरपुर से करीब 22 किलोमीटर दूर कांगड़ा बॉर्डर के पास में स्थित है। सुजानपुर टिहरी की स्थापना कांगड़ा रियासत के कटोच वंशज राजा अभय चंद्र द्वारा 1748 में की गई थी। यहां पर एक प्राचीन किला देखने के लिए मिलेगा। यह किला सुजानपुर मुख्य बस स्टैंड से करीब 2 किलोमीटर दूर है।
इस किले का निर्माण राजा संसार चंद के द्वारा किया गया था, जो कटोच वंश के अंतिम शासक थे। यह किला खंडहर अवस्था में देखने के लिए मिलता है। आप यहां पर आकर घूम सकते हैं। इस किले से सनसेट और सनराइज का सुंदर दृश्य देखा जा सकता है। यह किला बहुत बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है।
गौरी शंकर मंदिर सुजानपुर टिहरी – Gauri Shankar Temple Sujanpur Tehri
गौरी शंकर मंदिर सुजानपुर टिहरी में स्थित एक धार्मिक स्थल है। यह मंदिर राजा संसार चंद द्वारा अपनी मां की पवित्र स्मृति में 1793 ईस्वी में बनाया गया था। यहां पर गौरी शंकर जी की प्रतिमा देखने के लिए मिलती है। यह मंदिर बहुत सुंदर है।
नर्वदेश्वर मंदिर हमीरपुर – Narvadeshwar Temple Hamirpur
नर्वदेश्वर मंदिर हमीरपुर में सुजानपुर तिरा में बना हुआ है। यह मंदिर शिव भगवान जी को समर्पित है। इस मंदिर का निर्माण राजा संसार चंद की पत्नी रानी प्रसन्नी देवी द्वारा 1790 से 1883 ईसवी पूर्व में करवाया था। यहां पर नर्वदेश्वर मंदिर और मुरली मनोहर मंदिर का निर्माण करवाया गया है। यहां पर महादेव मंदिर, देवी मंदिर और ऋषि व्यास को समर्पित व्यासेश्वर मंदिर बना हुआ है, जो बहुत सुंदर है। यह मंदिर सुजानपुर टीहरा में मुख्य शहर में स्थित है।
सुजानपुर में और भी बहुत सारी साहसी खेल खेले जाते हैं। यहां पर पैराग्लाइडिंग और राफ्टिंग एडवेंचरस खेल खेले जाते है। नर्वदेश्वर मंदिर पूरा पत्थर से बना हुआ है। इस मंदिर में पेंटिंग देखने के लिए मिलती है। इस मंदिर में बहुत सारे देवी देवताओं के दर्शन किए जा सकते हैं। मंदिर के पास में ही व्यास नदी बहती है, जिसका दृश्य देखा जा सकता है, जो बहुत ही सुंदर लगती है।
श्री बाबा बालक रूपी जी का मंदिर हमीरपुर – Shri Baba Balak Rupi Ji Temple Hamirpur
श्री बाबा बालक रूपी जी का मंदिर हमीरपुर का एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर बहुत अच्छी तरह से बना हुआ है। यह मंदिर बाबा बालक रूपी जी को समर्पित है। मंदिर में बहुत सारे देवी देवताओं के दर्शन किए जा सकते हैं। यहां पर आकर अच्छा लगता है। यह सुजानपुर तिरा से कुछ दूरी पर स्थित है।
हीरा नगर पार्क हमीरपुर – Heera Nagar Park Hamirpur
हीरा नगर पार्क हमीरपुर का एक प्रमुख उद्यान है। यह उद्यान मुख्य शहर में स्थित है। यहां पार्क बहुत सुंदर है। यहां पर चारों तरफ पेड़ पौधे देखे जा सकते हैं। यहां पर बच्चों के खेलने के लिए बहुत सारे झूले लगाए गए हैं।
श्री गसोता महादेव मंदिर – Shri Gasota Mahadev Temple
श्री गसोता महादेव मंदिर हमीरपुर का एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर हमीरपुर जिले के करीब 9 किलोमीटर दूर हमीरपुर जींद रोड पर बना हुआ है। यह मंदिर 400 साल पुराना है। यह मंदिर शिव भगवान जी को समर्पित है। इस मंदिर के गर्भ गृह में शिवलिंग के दर्शन करने के लिए मिलते हैं।
यह मंदिर पशु मेले के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर हर साल मई माह के मध्य में मेला आयोजित किया जाता है। यह पशु मेला पूरे भारत में प्रसिद्ध है। यहां पर आसपास के इलाकों और पड़ोसी राज्यों से लोग भगवान शिव के दर्शन करते हैं और पशु को क्रय विक्रय करते है। यह जगह बहुत सुंदर है। मंदिर के पास में एक झरना देखने के लिए मिलता है, जो इस जगह को और भी ज्यादा सुंदर बना लेता है। यहां पर धर्मशाला बनाई गई है, जहां पर दूर से आने वाले पर्यटक ठहर सकते हैं। यहां पर पांडू सरोवर बना हुआ है।
गुरुद्वारा नादौन साहिब हमीरपुर – Gurdwara Nadaun Sahib Hamirpur
गुरुद्वारा नादौन साहिब हमीरपुर का एक फेमस टूरिस्ट प्लेस है। यह गुरुद्वारा हमीरपुर में नादौन में बना हुआ है। यह गुरुद्वारा व्यास नदी के किनारे बना हुआ है। यह गुरुद्वारा बहुत सुंदर है। गुरुद्वारा नादौन साहिब जी को, इस धरती में श्री गोविंद सिंह जी की दूसरी लड़ाई की तौर पर जाना जाता है। यहां गुरु जी ने राजा भीम चंद की विनती स्वीकार करते हुए, पहाड़ी राजाओं की मदद करने के लिए मुगल सेनापति अल्फा खां के विरोध को लड़ाई लड़ी और अल्फा खां को मार भगाया।
गुरु जी ने लड़ाई जीती और इस जगह को फतेहपुर के नाम से जाना जाता है। लड़ाई के बाद, गुरु जी वापस श्री आनंदपुर साहिब चले गए। सबसे पहले यहां पर महाराजा रणजीत सिंह ने इस स्थान पर एक छोटा गुरुद्वारा बनाया था। उसके बाद दिल्ली के ठेकेदार रायचंद ने 1925 से 1928 तक एक गुम्बदार गुरुद्वारा का निर्माण कराया था।
अंतर का किला हमीरपुर – Antar Fort Hamirpur
अंतर का किला हमीरपुर का एक ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है। अंतर का किला हमीरपुर में नादौन में स्थित है। यह किला व्यास नदी के पास में बना हुआ है। यह किला प्राचीन है और यह किला यहां पर खंडहर अवस्था में देखने के लिए मिलता है। इस किले का ज्यादातर भाग खंडहर हो चुका है। किले में कमरे और दीवार देखी जा सकती है। यहां पर व्यास नदी का दृश्य देखा जा सकता है। यह किला संसार चंद के द्वारा बनाया गया था। किले से थोड़ी ही दूरी पर अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम बना है।
महर्षि मार्कंडेय मंदिर हमीरपुर – Maharishi Markandeya Temple Hamirpur
महर्षि मार्कंडेय मंदिर हमीरपुर का एक प्रसिद्ध मंदिर है। महर्षि मार्कंडेय मंदिर हमीरपुर में कुनाह नदी के पास बना हुआ है। यह मंदिर मार्कंडेय ऋषि को समर्पित है। इस मंदिर में शिवलिंग के दर्शन करने के लिए मिलते हैं। यहां पर एक जल स्त्रोत बहता है। यह जगह बहुत सुंदर है और प्राकृतिक सुंदरता से घिरी हुई है। यहां पर पास में ही कुनाह नदी बहती है। यहां पर आकर अच्छा लगता है। यहां शिव और पार्वती जी के दर्शन करने के लिए मिलते हैं।
शनि मंदिर हमीरपुर – Shani Mandir Hamirpur
शनि मंदिर हमीरपुर का एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर हमीरपुर जिले में सरली गांव में बना हुआ है। यह मंदिर हमीरपुर से 10 किलोमीटर दूर है। यहां पर शनि भगवान जी के दर्शन करने के लिए मिलते हैं। शनि भगवान जी यहां पर सभी लोगों की मनोकामना पूरी करते है। यहां हनुमान जी का एक बहुत बड़ा स्टेचू बना हुआ है। हनुमान जी का पंचमुखी है। यहां पर शनिवार को बहुत भीड़ लगती है।
टौणी देवी मंदिर हमीरपुर – Tauni Devi Temple Hamirpur
टौणी देवी मंदिर हमीरपुर में स्थित एक फेमस मंदिर है। यह मंदिर टौणी देवी को समर्पित है। टौणी देवी मां दुर्गा की बहन है। यह मंदिर हमीरपुर आवाहदेवी रोड पर बना हुआ है। यह मंदिर हमीरपुर से 12 किलोमीटर दूर है। यह मंदिर प्राचीन है। यहां पर जून-जुलाई के समय मेला लगता है, जिसमें बहुत सारे श्रद्धालु यहां पर आते हैं। यहां पर आकर अच्छा लगता है। यह मंदिर बहुत अच्छी तरह से बनाया है।
यह भी पढ़े :- लाहौल स्पीति में घूमने की जगह
हमीरपुर कहां पर स्थित है – Where is Hamirpur located
हमीरपुर हिमाचल प्रदेश का एक प्रमुख जिला है। हमीरपुर धर्मशाला शिमला मार्ग पर स्थित है। यह समुद्र तल से करीब 786 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह एक तहसील विकासखंड मुख्यालय है।
यह भी पढ़े :- कुल्लू का प्रमुख पर्यटन स्थल
हमीरपुर आने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit in Hamirpur
हमीरपुर आने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच में रहता है। यहां पर साल भर में कभी भी घूमने के लिए आया जा सकता है। यह गर्म क्षेत्र है, लेकिन बरसात में यहां पर मौसम बहुत ज्यादा सुहावना हो जाता है। यहां पर चारों तरफ पहाड़ियां देखी जा सकती है।
यह भी पढ़े :- ऊना के दर्शनीय स्थल
हमीरपुर कैसे पहुंचे – How to reach Hamirpur
हमीरपुर हिमाचल प्रदेश का एक प्रमुख जिला है। हमीरपुर अन्य शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा है। हमीरपुर में आप आसानी से आ सकते हैं। हमीरपुर पहुंचने के लिए यातायात का मुख्य साधन सड़क मार्ग है। यहां पर रेल मार्ग और हवाई मार्ग से भी पहुंचा जा सकता है। मगर रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा हमीरपुर में नहीं है। आप यहां पर सड़क मार्ग से पहुंच सकते हैं।
वायु मार्ग से हमीरपुर कैसे पहुंचे – How to reach Hamirpur by air
हमीरपुर में वायु मार्ग से घूमने के लिए आया जा सकता है। हमीरपुर जिले में कोई भी हवाई अड्डा नहीं है। हमीरपुर का सबसे निकटतम हवाई अड्डा धर्मशाला के पास कांगड़ा जिले में गग्गल है, जो हमीरपुर से करीब 83 किलोमीटर दूर है। आप अगर हमीरपुर वायु मार्ग से आना चाहते हैं, तो आप सबसे पहले गग्गल पहुंचे और उसके बाद सड़क माध्यम से हमीरपुर जा सकते हैं।
रेल मार्ग से हमीरपुर कैसे पहुंचे – How to reach Hamirpur by rail
रेल मार्ग से हमीरपुर जाया जा सकता है। हमीरपुर में कोई रेलवे स्टेशन नहीं है। हमीरपुर का निकटतम रेलवे स्टेशन ऊना जिले में है। उना हमीरपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर है। आप उना रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर, हमीरपुर के लिए बस या टैक्सी से आ सकते हैं।
सड़क मार्ग से हमीरपुर कैसे पहुंचे – How to reach Hamirpur by road
सड़क मार्ग द्वारा हमीरपुर पहुंचा जा सकता है। हमीरपुर पहुंचने के लिए बसों की सुविधा उपलब्ध रहती है। यहां पर लग्जरी सुपरफास्ट और सामान्य बस की सुविधा मिल जाती है। यहां पर आप टैक्सी के द्वारा भी हमीरपुर पहुंच सकते हैं।
यह भी पढ़े :- सिरमौर के प्रमुख पर्यटन स्थल
हमीरपुर में ठहरने के लिए जगह – Places to stay in Hamirpur
हमीरपुर में ठहरने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं। यहां पर आपको बहुत सारे होटल मिल जाते हैं, जहां पर आप ठहर सकते हैं। यहां पर आप अपने बजट के अनुसार होटल का चयन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :- संत कबीर नगर के प्रमुख दर्शनीय स्थल
यह लेख आपकी जानकारी के लिए लिखा गया है, अगर आपको अच्छा लगे, तो इसे शेयर जरूर करें।