होशंग शाह का किला (Hoshangshah Fort) मध्य प्रदेश का एक प्राचीन और ऐतिहासिक स्थान है। होशंग शाह का किला (Hoshangshah Fort) मध्य प्रदेश राज्य के होशंगाबाद जिले में नर्मदा नदी के किनारे बना हुआ है। यह किला अब यहां पर खंडहर अवस्था में मौजूद है और इस किले में देखने के लिए कुछ नहीं है। मगर इस किले को देखकर आपको प्राचीन समय की याद जरूर आएगी। अगर आप होशंगाबाद आते हैं, तो आप इस किले में घूमने के लिए में आ सकते हैं।
होशंगशाह का किला होशंगाबाद, मध्य प्रदेश की जानकारी – Information about Hoshangshah Fort Hoshangabad, Madhya Pradesh
होशंग शाह का किला (Hoshangshah Fort) होशंगाबाद का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। होशंग शाह का किला (Hoshangshah Fort) होशंगाबाद शहर में स्थित है। यह एक प्राचीन किला है। यह किला नर्मदा नदी के किनारे स्थित है। यह किला अब खंडहर में बदलता जा रहा है।
बहुत कम लोग इस किलें के बारे में जानते हैं। इस किले को एक पर्यटन स्थल बनाने के लिए सरकार ने यहां पर एक गार्डन का निर्माण किया है, जिसे भवानी प्रसाद मिश्र गार्डन (Bhavani Prasad Mishra Garden) के नाम से जाना जाता है। यह गार्डन इस महल की खूबसूरती को बढ़ाता है और यहां पर पर्यटक आकर्षित होकर आते हैं।
होशंग शाह का किला (Hoshangshah Fort) मध्यप्रदेश के होशंगबाद शहर में नर्मदा नदी के किनारे स्थित है। यह किला होशंगबाद रेल्वे स्टेशन से करीब 2 किलोमीटर दूर है। आप इस किलें तक असानी से आ सकती है। यह किला होशंगाबाद में गवर्नमेंट स्कूल के पीछे की तरफ बना हुआ है। इस किले में पहुंचने के लिए सड़क मार्ग उपलब्ध है। इस किले में जाने के लिए एक पतला सा रास्ता है, जो आपको आसानी से देखने के लिए नहीं मिलता है। मगर आप आस-पास के लोगों से पूछेंगे, तो वह आपको इस किले में जाने का रास्ता बता देते हैं।
आप यहां पर बाइक से आराम से जा सकते हैं। आप यहां पर कार से नहीं जा सकते हैं, क्योंकि यह रास्ता बहुत ज्यादा सकरा है। किले के पास में आप अपना वाहन खड़ा कर सकते हैं। यहां पर गार्डन भी बना हुआ है। यहां पर पार्किंग का अच्छा एरिया दिया गया है।
होशंग शाह के किले (Hoshangshah Fort) में प्रवेश के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है। किले के आस-पास होशंगाबाद शहर के लोकल लोग रहते हैं, जो यहां पर घूमने के लिए आते हैं। यहां पर ज्यादातर लड़के लोग रहते हैं। बाकी आप यहां पर आकर घूम सकते हैं और अच्छा समय बिता सकते हैं।
होशंग शाह के किले (Hoshangshah Fort) में ऊपर जाने के लिए सीढ़ियां दी गई है, जिससे आप किले के ऊपर छत में जा सकते हैं और इस किले से चारों तरफ का सुंदर दृश्य देख सकते हैं। यहां पर आपको नर्मदा नदी का बहुत ही आकर्षक दृश्य देखने के लिए मिलता है। यहां पर किलें के बाजू से नर्मदा नदी बहती है। नर्मदा नदी के मनोरम दृश्य को देखकर आपको बहुत अच्छा लगेगा। आप यहां पर कुछ देर के लिए शांति से बैठकर नर्मदा नदी को देख सकते हैं।
किले के बारे में कहा जाता है, कि किले में एक सुरंग थी, जो नर्मदा नदी के दूसरी तरफ खुलती थी। प्राचीन समय में राजा रानी सुरंग के द्वारा नर्मदा नदी के एक तरफ से दूसरी तरफ जा सकते थे। इसके अलावा किले के बारे में यह भी कहा जाता है कि किले में एक प्राचीन खजाना छुपा हुआ है, जिसे पाने के लिए बहुत से तांत्रिक ने प्रयास किया। मगर यह खजाना किसी को नहीं मिला।
इस किले के बाजू में आपको भवानी प्रसाद मिश्र गार्डन देखने के लिए मिलता है, जो बहुत सुंदर है और इस गार्डन को अच्छी तरह मेंटेन किया गया है। इस गार्डन में आपको भवानी प्रसाद जी की बहुत सारी कविताएं पढ़ने के लिए मिलती है। यहां पर बोर्ड लगे हुए हैं, जहां पर आप इन कविताओं को पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़े :- सिंगौरगढ़ किला सिंग्रामपुर दमोह
भवानी प्रसाद मिश्र गार्डन – Bhavani Prasad Mishra Garden
वैसे यह किला बहुत पुराना है और धीरे धीरे नष्ट हो रहा है। आप यहां पर घूमने आ सकते हैं। यहां पर भवानी प्रसाद मिश्र गार्डन (Bhavani Prasad Mishra Garden) देखने मिलेगा, जो काफी सुंदर है। यह गार्डन निगर निगम के द्वारा प्रबंधन किया जाता है। गार्डन से नर्मदा नदी का दृश्य बहुत ही मनोरम होता है। गार्डन में भवानी प्रसाद मिश्र की एक कविता लिखी हुई है, जिसे आप पढ़ सकते हैं। कहा जाता है कि भवानी प्रसाद मिश्र ने इस कविता की रचना होशंग शाह किलें (Hoshangshah Fort) में ही बैठकर इस कविता को लिखा था।
होशंग शाह किलें (Hoshangshah Fort) के पास एक पुराना स्कूल है, जिसकी स्थापना अंग्रेजों के समय में की गई थी। इस स्कूल में पुराने समय में राजा महाराजा रहा करते थे। अभी यह स्कूल होशंगाबाद शहर का एक प्रसिद्ध स्कूल है और आप इस किले के साथ इस स्कूल में भी जा सकते है। आप इस जगह पर अपनी फैमिली के साथ आ सकते हैं और आप काफी अच्छा समय बिता सकते हैं।
भवानी प्रसाद गार्डन में चारों तरफ पेड़ पौधे देखने के लिए मिलते हैं। यहां पर फव्वारा बना हुआ है, जो बहुत सुंदर है। यह गार्डन काफी बड़े एरिया में फैला हुआ है और यहां पर आकर आप काफी अच्छा समय बिता सकते हैं। यहां पर बहुत सारे लोग फोटोशूट के लिए आते हैं।
यह भी पढ़े :- वीर सिंह पैलेस
होशंग शाह के किले में घूमने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit in Hoshangshah Fort
होशंग शाह के किले (Hoshangshah Fort) में घूमने का सबसे अच्छा समय बरसात का रहता है। आप यहां पर बरसात के समय आ सकते हैं। बरसात के समय यह जगह बहुत खूबसूरत हो जाती है। यहां पर आपको चारों तरफ हरियाली देखने के लिए मिलती है और आप यहां पर अच्छा समय बिता सकते हैं। आप यहां पर ठंड के समय भी आ सकते हैं। ठंड के समय भी यह जगह खूबसूरत रहती है। गर्मी के समय आप यहां पर आना अवॉइड करें, तो बेहतर होगा।
यह भी पढ़े :- केवटी का किला रीवा मध्य प्रदेश
होशंग शाह किला कहां पर स्थित है – Where is Hoshangshah Fort located
होशंग शाह का किला (Hoshangshah Fort) मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित है। यह किला होशंगाबाद जिले में नर्मदा नदी के किनारे बना हुआ है। इस किले तक जाने के लिए सड़क मार्ग उपलब्ध है। इस किले में आप आराम से जा सकते हैं। इस किले में आप अपनी बाइक या स्कूटी से आराम से जा सकते हैं। यह किला गवर्नमेंट स्कूल के पीछे बना हुआ है। यह किला मंगलवारा घाट के पास में स्थित है। आप आराम से यहां जा सकते हैं।
यह भी पढ़े :- होशंगाबाद जिले के दर्शनीय स्थल
यह लेख आपको जानकारी के लिए लिखा गया है। आपको अच्छा लगे तो आप इसे शेयर जरूर करें।