रपटा घाट मंडला (Rapta Ghat Mandla) मध्य प्रदेश का एक सुंदर स्थल है। रपटा घाट मध्य प्रदेश के मंडला जिले में स्थित है। मंडला नर्मदा नदी के किनारे स्थित एक सुंदर शहर है। रपटा घाट नर्मदा नदी के किनारे बना हुआ है। रपटा घाट बहुत सुंदर है। आप यहां पर घूमने के लिए आ सकते हैं। रपटा घाट के आस-पास ढेर सारे मंदिर हैं, जो बहुत ही आकर्षक हैं।
रपटा घाट मंडला की जानकारी – Information about Rapta Ghat Mandla
रपटा घाट मंडला शहर (Rapta Ghat Mandla City) का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। यह एक सुंदर घाट है। यह नर्मदा नदी के किनारे बना हुआ घाट है। रपटा घाट में आपको बहुत सारे मंदिर देखने के लिए मिलते हैं। यहां पर घाट के ऊपर बहुत सारे देवी देवताओं के मंदिर बने हुए हैं, जहां पर आप इन देवी देवताओं के दर्शन कर सकते हैं।
रपटा घाट मंडला (Rapta Ghat Mandla) जिले का एक पवित्र स्थान है। रपटा घाट नर्मदा नदी के किनारे बना हुआ एक सुंदर घाट है। रपटा घाट मंडला मुख्य शहर में बना हुआ है। यहां पर आप आसानी से आ सकते हैं। यहां पर आप अपने वाहन या सार्वजनिक परिवहन से आ सकते हैं।
रपटा घाट (Rapta Ghat Mandla) मुख्य हाईवे सड़क में ही स्थित है, जिससे यहां पर पहुंचने के लिए बहुत आसानी होती है। यहां पर नर्मदा जयंती के समय बहुत सारे लोग आते हैं और मां नर्मदा जी के दर्शन करते हैं। रपटा घाट के किनारे आपको ढेर सारे मंदिर देखने के लिए मिलते हैं।
यहां पर नर्मदा नदी के बीच में एक छोटा सा टापू है, जिसमें शिव मंदिर बना हुआ है। यहां पर शिवलिंग विराजमान है। लोग यहां पर जाकर शिव भगवान जी को जल अर्पित करते हैं। यहां पर आकर अच्छा लगता है। रपटा घाट के किनारे आपको बहुत बड़ा एरिया देखने के लिए मिल जाता है, जहां पर जाकर आप बैठ सकते हैं और नर्मदा नदी का सुंदर दृश्य देख सकते हैं।
रपटा घाट में नहाने के लिए भी व्यवस्था है। यहां पर लेडीस भी नहा सकती है और कपड़े चेंज करने के लिए चेंजिंग रूम यहां पर बनाए गए हैं। रपटा घाट (Rapta Ghat) में आपको एक छोटा स्टॉप डैम देखने के लिए मिलता है, जो नर्मदा नदी पर बना हुआ है।
इस स्टॉप डैम के माध्यम से आप नर्मदा नदी के एक स्थान से दूसरे स्थान तक जा सकते हैं। यहां पर नर्मदा नदी का पानी बहता है और बहुत सुंदर लगता है। यह एक सुंदर जलप्रपात की भांति लगता है। बरसात में बाढ़ के हालात में यह पुल डूब जाता है। मगर गर्मी के समय और ठंड के समय इस पुल से आप नर्मदा नदी के एक पार से दूसरे पार जा सकते हैं।
आप रपटा घाट (Rapta Ghat Mandla) में नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti) और मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के समय घूमने आएंगे, तो आपको यहां पर बहुत बड़ा मेला देखने के लिए मिल जाता है। रपटा घाट (Rapta Ghat) में आप साल में कभी भी घूमने के लिए आ सकते हैं। यहां पर हमेशा ही अच्छा वातावरण रहता है। यहां पर गर्मी के समय ज्यादा लोग आते हैं, क्योंकि गर्मी के समय लोग यहां पर नहाने का मजा लेते हैं। रपटा घाट मंडला में मुख्य शहर में स्थित है। रपटा घाट (Rapta Ghat Mandla) में आप अपनी बाइक से या गाड़ी से आराम से पहुंच सकते हैं। यहां पर आने के लिए सड़क भी बहुत अच्छी है।
रपटा घाट (Rapta Ghat Mandla) में आपको बहुत सारे मंदिर देखने के लिए मिलते हैं। यहां पर आपको नर्मदा जी का मंदिर, साईं बाबा जी का मंदिर, गणेश जी की बहुत ही सुंदर प्रतिमा, शंकर जी का शिवलिंग देखने के लिए मिल जाता है। यहां पर आप इन सभी मंदिरों में जाकर दर्शन कर सकते हैं। यहां पर आपको बैठने के लिए भी व्यवस्था मिलती है, जिसमें आप बैठकर नर्मदा नदी के सुंदर दृश्य का आनंद ले सकते हैं। रपटा घाट (Rapta Ghat) के बाजू से ही मंडला सिवनी हाईवे रोड गुजरती है।
रपटा घाट (Rapta Ghat) के पास हाईवे रोड के दूसरे तरफ आपको शंकर जी का विशाल विशाल शिवलिंग देखने के लिए मिलता है, जो बहुत ही सुंदर लगता है। रपटा घाट (Rapta Ghat) के बीच में भी एक छोटा सा टापू बना है, जिसमें शंकर जी के शिवलिंग को विराजमान किया गया है। इस छोटे से टापू में भी बहुत सारे लोग पूजा करने के लिए जाते हैं। वैसे यह टापू गहराई में स्थित है। अगर नर्मदा नदी में बहाव तेज हो, तो टापू में जाना रिस्की हो सकता है।
रपटा घाट के पास बना नर्मदा नदी का पुल – Narmada River Bridge built near Rapata Ghat
रपटा घाट (Rapta Ghat) में आपको तीन पुल देखने के लिए मिलते हैं। इनमें से एक है हाईवे ब्रिज। यह हाईवे पुल मंडला जिले को सिवनी जिले से जोड़ता है और यह हाईवे ब्रिज नया बना है। इस हाईवे ब्रिज का आवागमन के लिए उपयोग होता है और सारे बड़े वाहन और छोटे वाहन इसी हाईवे ब्रिज से नर्मदा नदी के एक पार से दूसरे पार जाते हैं।
आपको रपटा घाट (Rapta Ghat) के पास ही नर्मदा नदी पर बना हुआ पुराना ब्रिज देखने के लिए मिलेगा। यह ब्रिज नया ब्रिज के पास ही में बना हुआ है। यह ब्रिज की हाइट में नए हाईवे ब्रिज से छोटा है। पुराने पुल में लोग आपको नर्मदा नदी के एक तरफ से दूसरे तरफ जाते हुए पैदल देखने के लिए मिल जाते हैं। यहां पर बहुत सारे लोग मछलियां भी पकड़ते हैं। यहां पर कांटे को नर्मदा नदी में डालकर मछली पकड़ी जाती है। पुराने ब्रिज के पास ही शिव जी का मंदिर देखने के लिए मिलता है, जो बहुत सुंदर लगता है।
नर्मदा नदी में रपटा घाट (Rapta Ghat) के पास एक और पुल बना हुआ है। यह पुल छोटा है और नर्मदा नदी में बाढ़ के समय यह पुल पूरी तरह से डूब जाता होगा। इस पुल में पानी निकलने के लिए बड़े-बड़े पाइप लगाए गए हैं। इन पाइपों से पानी बड़ी तेजी से निकलता है और बहुत ही सुंदर लगता है। यहां पर भी बहुत सारे लोग मछली पकड़ते हैं।
इन पाइपों से जब पानी तेजी से निकलता है, तो मछलियां कूदती हैं और मछली पकड़ने वाले यहां पर जाल और एक टोकरी लगा देते हैं, जिससे मछलियां कूदकर उनकी टोकरी पर आ जाती है। यहां पर बहुत सारे पानी निकालने के लिए लोहे के पाइप लगे हैं, जिसमें से इन पाइपों में इसी तरह टोकरी और जाल लगा दिया जाता है। इस पुल से आप नर्मदा नदी के एक पार से दूसरे पार पैदल जा सकते हैं।
रपटा घाट (Rapta Ghat) में आपको अच्छा लगेगा। यहां पर छोटा सा गार्डन भी बना हुआ है। गार्डन में सुंदर फूल लगे हुए हैं। रपटा घाट (Rapta Ghat) में बहुत सारी जगह है, जहां पर आप घूम सकते हैं। रपटा घाट (Rapta Ghat Mandla) में बहुत से भीख मांगने वाले लोग भी देखने के लिए मिल जाते हैं, जो यहां पर शेड के नीचे रहते हैं।
यह भी पढ़े :- ग्वारीघाट जबलपुर मध्य प्रदेश
रपटा घाट के आस-पास के मंदिर – Temples around Rapta Ghat
रपटा घाट (Rapta Ghat Mandla) के आस-पास बहुत सारे मंदिर बने हुए हैं, जो बहुत सुंदर है। आप इन सभी मंदिरों में जाकर घूम सकते हैं। यह सभी मंदिर बहुत अच्छी तरह से बनाए गए हैं। आप मां नर्मदा जी में स्नान करने के बाद, इन सभी मंदिरों में घूम सकते हैं।
यह भी पढ़े :- देवताल तालाब एवं मंदिर जबलपुर
मां नर्मदा मंदिर – Maa Narmada Temple
मां नर्मदा मंदिर रपटा घाट के पास में बना हुआ है। यहां पर मां नर्मदा जी की बहुत ही आकर्षक प्रतिमा देखने के लिए मिलती है। यह प्रतिमा बहुत सुंदर है। मां नर्मदा जी अपनी सवारी मगरमच्छ पर सवार है और बहुत ही आकर्षक लगते हैं।
श्री सिद्धि विनायक गौरी शंकर मंदिर – Shri Siddhi Vinayak Gauri Shankar Temple
श्री सिद्धि विनायक गौरी शंकर मंदिर रपटा घाट (Rapta Ghat Mandla) के पास स्थित एक सुंदर मंदिर है। यह मंदिर रपटा घाट के पास में पुराना ब्रिज के पास में बना हुआ है। इस मंदिर में आपको शंकर जी का एक बड़ा सा शिवलिंग मंदिर की छत पर बना हुआ है, जो बहुत सुंदर लगता है। यह शिवलिंग राब्ता ब्रिज से देखने के लिए मिल जाता है। मंदिर में शिवलिंग के दर्शन करने के लिए मिलते हैं। मंदिर के बाहर नंदी भगवान विराजमान है। यहां पर आपको एक बहुत बड़ा त्रिशूल भी देखने के लिए मिलता है।
साई बाबा मंदिर – Sai Baba Temple
रपटा घाट में साई बाबा का मंदिर बना हुआ है। साई बाबा का मंदिर बहुत सुंदर है। इस मंदिर में साई बाबा जी के दर्शन करने के लिए मिलते हैं। साई बाबा जी की प्रतिमा बहुत आकर्षक लगती है।
शंकर भगवान जी का मंदिर – Temple of Lord Shankar
रपटा घाट पर शंकर भगवान जी का मंदिर बना हुआ है। शंकर भगवान जी का मंदिर बहुत सुंदर है। यहां पर शंकर भगवान जी की मूर्ति और शिवलिंग के दर्शन करने के लिए मिलते हैं। राब्ता घाट में और भी बहुत सारे देवी देवता जैसे श्री राम जी, माता सीता जी, श्री राधा कृष्ण जी, श्री गणेश जी के दर्शन करने के लिए मिल जाते हैं।
यह भी पढ़े :- गोलामठ मंदिर उदयपुर मैहर सतना
रपटा घाट में घूमने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit in Rapta Ghat
रपटा घाट में घूमने का सबसे अच्छा समय नर्मदा जयंती और मकर संक्रांति के समय है। इस समय यहां पर बहुत बड़े मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें ढेर सारी दुकानें लगती है। इस समय यहां पर बहुत भारी संख्या में लोग आकर नर्मदा नदी में स्नान करते हैं और मेले का आनंद उठाते हैं। आप यहां पर नर्मदा जयंती और मकर संक्रांति के समय आ सकते हैं। यहां पर आकर अच्छा लगता है।
यह भी पढ़े :- उज्जैन के प्रसिद्ध मंदिर
रपटा घाट कहां स्थित है – Where is Rapta Ghat located
रपटा घाट मंडला शहर (Rapta Ghat Mandla City) का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। रपटा घाट मुख्य मंडला (Rapta Ghat Mandla) शहर में स्थित है। रपटा घाट हाईवे सड़क के बाजू में स्थित है। रपटा घाट में आप बहुत ही आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां पर आप अपनी कार से या बाइक से आ सकते हैं।
यह भी पढ़े :- भोपाल के प्रसिद्ध मंदिर
यह लेख आपकी जानकारी के लिए लिखा गया है, आप इसे शेयर जरूर करे।