पातालपानी झरना इंदौर (Beautiful Patalpani Waterfall)

Patalpani Waterfall :- पातालपानी झरना (Patalpani Waterfall) मध्य प्रदेश के सबसे सुंदर जलप्रपातों में से एक है। पातालपानी झरना (Patalpani Waterfall) इंदौर शहर का प्रमुख दर्शनीय स्थल है । पातालपानी झरना (Patalpani Waterfall) भारत के मध्य प्रदेश राज्य में इंदौर जिले की महू तहसील में स्थित है। पातालपानी जलप्रपात (Patalpani Waterfall) इंदौर के पास घूमने का एक मुख्य स्थान है। यह एक प्राकृतिक स्थान है। यह जलप्रपात घने जंगलों से घिरा हुआ है। यहां पर आकर आप अच्छा समय बिता सकते हैं।

Table of Contents

पातालपानी जलप्रपात इंदौर की जानकारी – Information about Patalpani Waterfall Indore

पातालपानी झरना इंदौर (Patalpani Waterfall Indore) के पास स्थित एक अद्भुत झरना है। पातालपानी झरने का सबसे सुंदर दृश्य बरसात के समय देखने के लिए मिलता है। पातालपानी झरना बरसात के समय इंदौर के पास घूमने का एक मुख्य स्थान है। इस झरने में पानी लगभग 300 फीट ऊंचाई से गिरता है।

पातालपानी इंदौर (Patalpani Waterfall) का प्रसिद्ध एक पिकनिक स्थल के रूप में लोकप्रिय स्थल है। पातालपानी झरना इंदौर की महू तहसील से करीब 6 किलोमीटर दूर है। पातालपानी झरने तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग उपलब्ध है। इस झरने में आप बाइक और कार से आराम से पहुंच सकते हैं। पातालपानी झरने के पास में पातालपानी रेलवे स्टेशन बना हुआ है।

पातालपानी झरने की सैर करने के लिए, आप ट्रेन के द्वारा जा सकते हैं। यहां पर ट्रेन पातालपानी रेलवे स्टेशन से कलाकुंड स्टेशन तक चलती है। इस यात्रा में बहुत सुंदर प्राकृतिक दृश्य का आनंद लेने के लिए मिलता है। यहां पर जाकर आप मनमोहक दृश्य का आनंद ले सकते हैं।

पातालपानी रेलवे स्टेशन से, आप इस ट्रेन के लिए टिकट बुक कर सकते हैं और आपकी यात्रा पातालपानी स्टेशन से शुरू होती है। हेरिटेज ट्रेन आपको कलाकुंड स्टेशन तक पहुंचती है। इस रास्ते के बीच में आपको बहुत ही सुरम्य दृश्य देखने के लिए मिलते हैं। यहां पर आपको चोरल नदी का सुंदर दृश्य, सुंदर घटिया, आस-पास हरियाली, टनल, ब्रिज, देखने के लिए मिलती है।

पातालपानी रेलवे स्टेशन से कलाकुंड स्टेशन के लिए नेरोगेज ट्रेन चलती है। नेरोगेज ट्रेन छोटे आकार की रहती हैं और बहुत खूबसूरत रहती हैं। इसकी स्पीड भी बहुत कम रहती है, जिससे आप आसपास के दृश्यों का अच्छी तरह से आनंद उठा सकते हैं।

पातालपानी झरना इंदौर (Patalpani Waterfall Indore) के सबसे सुंदर झरनों में से एक है। यह झरना बहुत विशाल है। इस झरने में बहुत ऊंची चट्टानों से पानी गिरता है। यह झरना देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है। झरने के आसपास का क्षेत्र जंगल वाला है। झरने के पास ही में सुंदर घाटी का दृश्य देखने के लिए मिलता है जिससे चोरल नदी बहती है।

पातालपानी एरिया बहुत शांतिपूर्ण है। यहां पर चारों तरफ पेड़ पौधे लगे हुए हैं। यहां पर पर्यटकों के लिए बहुत सारी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। झरने के पास में रेस्ट हाउस देखने के लिए मिलता है, जहां पर आप चाहे तो ठहर सकते हैं। बारिश के मौसम में यहां पर बहुत सारे लोग आते हैं।

पातालपानी झरना (Patalpani Waterfall) के पास में बहुत सारे ग्रामीण लोग छोटी-छोटी दुकान लगाते हैं, जहां पर खाने-पीने के लिए तरह-तरह के स्नैक्स मिलते हैं। आप यहां पर आकर फोटोग्राफी का आनंद ले सकते हैं। आप यहां पर अपनी फैमिली दोस्तों और परिवार वालों के साथ घूमने के लिए आ सकते हैं। यह झरना जब ऊंची चट्टानों से गिरता है तब ऐसा लगता है कि जैसे पहाड़ों से दूध की धारा बह रही हो।

यहां पर ढेर सारे बंदर भी हैं जिनसे आपको संभाल कर रहने की जरूरत रहती है, नहीं तो वह आप पर हमला कर सकते हैं। पातालपानी जलप्रपात के किनारे बहुत सारे व्यू प्वाइंट बनाए गए हैं जहां से आप झरने का और घाटी का दृश्य देख सकते हैं।
अगर आप इंदौर में किसी अच्छी जगह जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप यहां पर आ सकते हैं और इस झरने का सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं।

यह भी पढ़े :- सोन नदी का उद्गम स्थल

पातालपानी (Patalpani Waterfall) जलप्रपात के बारे में अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

 

पातालपानी जलप्रपात (Patalpani Waterfall) कौन सी नदी पर स्थित है?

पातालपानी जलप्रपात चोरल नदी पर बना हुआ है। चोरल नदी इंदौर के प्रमुख नदी है। चोरल नदी का उद्गम इंदौर के पास महू में होता है। चोरल नदी नर्मदा नदी की सहायक नदी है।

पातालपानी जलप्रपात (Patalpani Waterfall) की ऊंचाई कितनी है?

पातालपानी जलप्रपात की ऊंचाई 300 मीटर है। पातालपानी जलप्रपात 300 मीटर की ऊंचाई से नीचे एक कुंड में गिरता है। पातालपानी जलप्रपात देखने में बहुत सुंदर लगता है।

पातालपानी (Patalpani) क्यों प्रसिद्ध है?

पातालपानी अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है। पातालपानी आकर आपको प्राकृतिक सुंदरता देखने के लिए मिलती है। यहां पर हरी भरी घटिया, पेड़ पौधे, जंगली जानवर, और पातालपानी जलप्रपात देखने के लिए मिलता है। आप यहां पर आकर अच्छा समय बिता सकते हैं।

पातालपानी (Patalpani) का रहस्य

पातालपानी के रहस्य के बारे में कहा जाता है की पातालपानी जलप्रपात का जो कुंड है, वह रहस्यमय है। इस कुंड के बारे में अलग-अलग तरह की बात कही जाती है। मगर इस कुंड के बारे में एक बात अक्सर ही सुनने के लिए मिलती है, कि पातालपानी जलप्रपात के कुंड की गहराई पाताल लोक तक जाती है। इस कुंड की गहराई का आज तक किसी ने भी पता नहीं लगाया है।

यह भी पढ़े :-क्योटी जलप्रपात रीवा

पातालपानी जलप्रपात (Patalpani Waterfall) कहां पर है

पातालपानी वॉटरफॉल मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के केकरिया दबरी गांव में स्थित है। पातालपानी जलप्रपात तक आसानी से आ सकते हैं। यहां पर आने के लिए अच्छी सड़क व्यवस्था उपलब्ध है। आप यहां पर बाइक, कार और सार्वजनिक परिवहन से आ सकते हैं।

पातालपानी से आप क्या समझते हैं?

पातालपानी के अर्थ होता है पानी के नीचे की जगह या पानी के नीचे का स्थान। वैसे पातालपानी जलप्रपात के बारे में, यह घटना प्रसिद्ध है कि इसकी गहराई पाताल लोक तक जाती है। इसलिए पातालपानी से आपको यह भी समझ में आ जाता है कि पातालपानी धरती के नीचे की दुनिया है।

पातालपानी झरना (Patalpani Waterfall) देखने का सबसे अच्छा समय

पातालपानी झरने को देखने या घूमने का सबसे अच्छा समय बरसात का रहता है, क्योंकि बरसात के समय पातालपानी जलप्रपात में पानी की मात्रा बहुत अच्छी रहती है और चारों तरफ का दृश्य भी बहुत ही मनमोहक रहता है। बरसात में चारों तरफ हरियाली देखने के लिए मिलती है। बरसात में आकर आप यहां पर अच्छा समय बिता सकते हैं।

यह भी पढ़े :- बगदरी जलप्रपात जबलपुर

पातालपानी जलप्रपात (Patalpani Waterfall) की दूरी

महू से पातालपानी वॉटरफॉल की दूरी

महू से पातालपानी झरना की दूरी 7 किलोमीटर है। महू से पातालपानी जलप्रपात में जाने के लिए अच्छी सड़क व्यवस्था है। महू से पातालपानी जलप्रपात में आप आसानी से पहुंच सकते हैं।

इंदौर से पातालपानी झरने की दूरी

पातालपानी झरना इंदौर से 30 किलोमीटर दूर है। इंदौर से पातालपानी जलप्रपात तक पहुंचने के लिए अच्छी सड़क व्यवस्था है। इंदौर से पातालपानी जलप्रपात में आप अपने वाहन से आराम से आ सकते हैं।

इंदौर से पातालपानी झरने तक कैसे पहुंचे?

पातालपानी झरना इंदौर के सबसे खूबसूरत झरनों में से एक है। इंदौर से पातालपानी झरने तक पहुंचना बहुत आसान है। इंदौर से पातालपानी झरने तक अच्छी सड़क व्यवस्था है। इंदौर से पातालपानी झरने तक आप बाइक, कार या सार्वजनिक परिवहन से आ सकते हैं। यहां पर आने के लिए अच्छी सड़क की व्यवस्था है जिससे आपको पातालपानी झरने में आने के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है। यहां पर पार्किंग की व्यवस्था भी है जहां पर आप अपना वाहन खड़ा कर सकते हैं।

पातालपानी जलप्रपात को पातालपानी क्यों कहा जाता है

पातालपानी झरना को पातालपानी इसलिए कहा जाता है, क्योंकि झरने का पानी जिस कुंड में गिरता है। उस कुंड के बारे में कहा जाता है, कि वह कुंड पाताल की गहराइयों तक जाता है। इसलिए इसे पातालपानी कहते हैं।

यह भी पढ़े :- पन्नी खोह जलप्रपात सतना

पातालपानी जलप्रपात (Patalpani Waterfall) में क्या सावधानी बरतनी चाहिए

पातालपानी झरना (Patalpani Waterfall) में आप घूमने के लिए जाते हैं, तो आपको बहुत सारी सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि, आपकी जरा सी गलती से आपकी जान में भी आ सकती है। इसलिए आप यहां पर जाएं तो कुछ सावधानियां को जरूर ध्यान दीजिए –

  • पातालपानी जलप्रपात (Patalpani Waterfall) में आपको चोरल नदी के पास चट्टानों में नहीं जाना चाहिए, क्योंकि बरसात के समय चट्टानों में बहुत ज्यादा फिसलन रहती है और आप चट्टानों में फिसल कर गिर सकते हैं जिससे आपको काफी गहरी चोट आ सकती है।
  • पातालपानी जलप्रपात में आपको बरसात के समय लहरों के ज्यादा करीब नहीं जाना चाहिए, क्योंकि बरसात के समय पानी, नदी में ऊपर की तरफ से आ सकता है और आप धारा के बीच में फंस सकते हैं।
    पातालपानी जलप्रपात में ऐसी घटनाएं भी हो चुकी है, जिनमें लोग धाराओं के बीच में फंस गए हैं और जिन को निकालने में बहुत ज्यादा परेशानी गई है। यहां पर बहुत से लोग की मृत्यु भी हो चुकी है। इसलिए आपको यह ध्यान देना चाहिए। आप यहां पर बरसात के समय लहरों के करीब ना जाए।
  • पातालपानी जलप्रपात में बाउंड्री बनाई गई है। आप बाउंड्री को पार ना करें। आप उस बाउंड्री की सीमा में रहकर पातालपानी जलप्रपात का दृश्य देखे। यहां पर कुछ लोग आते हैं और बाउंड्री को पार कर जाते हैं और फोटो वगैरा क्लिक करते हैं, तो आप इस चीज का जरूर ख्याल रखें, क्योंकि यह आपकी सुरक्षा के लिए ही है।
  • पातालपानी जलप्रपात (Patalpani Waterfall) में बहुत सारे बंदर है, इसलिए अगर आप कुछ खाने का सामान हाथ में लिए रखते हैं, तो उसे अपने बैग में रख ले, नहीं तो बंदर आप पर हमला कर सकते हैं और आपको गहरी चोट आ सकती है।
  • पातालपानी जलप्रपात में आप खाने-पीने का जो भी सामान लेकर जाते हैं और उससे जो भी कचरा होता है। उस कचरे को आप डस्टबिन में डालें या फिर अपने बैग में रखें। उस कचरे को झरने के आसपास या जंगल में ना फेंके।
  • पातालपानी जलप्रपात में आप जानवरों को परेशान ना करें। यहां पर बहुत सारे बंदर हैं तो आप उनको परेशान ना करें। उनको भी शांति से रहने दे और आप भी इस जगह की खूबसूरती का आनंद उठाएं।

 

यह भी पढ़े :- श्री ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर, ओंकारेश्वर

Leave a Comment