दूध धारा जलप्रपात अमरकंटक – Attractive Dudh Dhara Waterfall Amarkantak

दूध धारा जलप्रपात अमरकंटक (Dudh Dhara Waterfall Amarkantak) के सबसे सुंदर स्थान में से एक है। दूध धारा जलप्रपात अमरकंटक (Dudh Dhara Waterfall Amarkantak) में कपिलधारा जलप्रपात के पास में बना हुआ है। यह जलप्रपात घने जंगल के अंदर स्थित है। यहां पर आकर आप प्राकृतिक नजारों का आनंद ले सकते हैं। अगर आप अमरकंटक आते हैं, तो आपको इस जलप्रपात में जरूर घूमने के लिए आना चाहिए।

दूध धारा जलप्रपात अमरकंटक की जानकारी – Information about Dudh Dhara Waterfall Amarkantak

दूध धारा जलप्रपात अमरकंटक (Dudh Dhara Waterfall) में घूमने की एक बहुत ही दर्शनीय और प्राकृतिक जगह है। दूध धारा (dudh dhara) एक जलप्रपात है। दूध धारा जलप्रपात छोटा है, मगर बहुत खूबसूरत है। दूध धारा जलप्रपात (Dudh Dhara Waterfall) कपिलधारा जलप्रपात (kapildhara jalprapat) से कुछ दूरी पर स्थित है।

आपको इस जलप्रपात तक पहुंचने के लिए पैदल चलना पड़ता है। दूध धारा जलप्रपात (Dudh Dhara Waterfall) घने जंगलों के बीच में स्थित है। आप इस जलप्रपात में नहाने का मजा भी ले सकते हैं।

दूध धारा जलप्रपात (Dudh Dhara Waterfall) कपिलधारा जलप्रपात (kapildhara jalprapat) से 100 से 150 मीटर की दूरी पर स्थित है। दूध धारा जलप्रपात (dudh dhara jalprapat) के बाजू में दुर्वासा ऋषि का आश्रम (durvasa rishi ka aashram) है, जिसे आप देख सकते हैं। यह एक छोटी सी गुफा है। इस गुफा में दुर्वासा ऋषि की आपको मूर्ति देखने मिल जाती है।

कहा जाता है कि प्राचीन समय में यहां पर दुर्वासा ऋषि (durvasa rishi) ने तपस्या किया था और ज्ञान की प्राप्ति किया था। इसी प्रकार यहां पर बहुत सारे ऋषियों ने तपस्या किया है और ज्ञान की प्राप्ति किया है। आपको इस जगह आकर बहुत अच्छा लगेगा। यहां पर आ कर आपको शांति मिलती है।

दूध धारा जलप्रपात (Dudh Dhara Waterfall) अमरकंटक (amarkantak) के नर्मदा मंदिर (narmada mandir) से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आप यहां पर गाड़ी से जा सकते हैं। यहां पर पार्किंग स्टैंड है, जहां पर आप गाड़ी खड़ी कर सकते है। आपको दूध धारा जलप्रपात (dudh dhara jalprapat) तक पैदल जाना होता है।

पहले आपको कपिलधारा जलप्रपात (kapildhara jalprapat) देखने के लिए मिलता है, उसके बाद आपको दूध धारा जलप्रपात (Dudh Dhara Waterfall) देखने के लिए मिलेगा। दूध धारा जलप्रपात (dudh dhara jalprapat) के पास आपको बहुत सारे बंदर देखने मिलेंगे। आप बंदरों से संभल कर रहे और किसी भी प्रकार के खाने पीने का सामान अपने हाथ में लेकर ना चले। आप यहां पर अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ जाकर बहुत अच्छा समय बिता सकते हैं।

दूध धारा जलप्रपात (Dudh Dhara Waterfall) प्राकृतिक प्रेमियों के लिए एक मनोरम स्थल है। यहां पर आप फोटोग्राफी कर सकते हैं। बरसात के समय आप यहां पर आते हैं, तो यहां का चारों तरफ का प्राकृतिक वातावरण हरियाली से भरपूर रहता है। दूध धारा जलप्रपात (Dudh Dhara Waterfall) नर्मदा नदी पर बनने वाला दूसरा जलप्रपात है।

दूध धारा जलप्रपात (Dudh Dhara Waterfall) के बारे में कहा जाता है, कि यहां मां नर्मदा जी ने दुर्वासा ऋषि (durvasa rishi) को अपना दुग्ध पान करवाया था, इसलिए इस जलप्रपात को दूध धारा जलप्रपात (Dudh Dhara Waterfall) के नाम से जाना जाता है। यहां पर आने के लिए आप को ट्रैकिंग करनी पड़ती है। बरसात के टाइम पर ट्रैकिंग करना में परेशानी जाती है,  क्योंकि यह रास्ता बहुत ज्यादा फिसलन भरा है। यहां पर सभी आयुवर्ग के लोगों नहीं आ सकता है। यहां पर युवा लोग आराम से आ जा सकते हैं और वृद्ध लोगों को यहां आने में परेशानी हो सकती है।

यह भी पढ़े :- टेमर जलप्रपात जबलपुर

दूध धारा जलप्रपात में घूमने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit in Dudh Dhara Waterfall

दूध धारा जलप्रपात में घूमने का सबसे अच्छा समय बरसात का रहता है। बरसात में इस जलप्रपात में पानी की बहुत अधिक मात्रा रहती है, जिससे यह जलप्रपात बहुत सुंदर लगता है। बरसात में यहां पर चारों तरफ हरियाली देखने के लिए मिलती है।

वैसे आप इस जलप्रपात में कभी भी घूमने के लिए आएंगे, तो आपको अच्छा ही लगेगा, क्योंकि अमरकंटक एक पर्वतीय क्षेत्र है और यहां पर चारों तरफ पेड़ पौधे और हरियाली रहती है। आप यहां पर ठंड के समय भी घूमने के लिए आ सकते हैं। आपको मजा आएगा।

यह भी पढ़े :- अप्सरा विहार जलप्रपात पचमढ़ी

दूध धारा जलप्रपात कहां पर स्थित है – Where is Dudh Dhara Waterfall located

दूध धारा जलप्रपात अमरकंटक का एक मुख्य आकर्षण स्थल है। दूध धारा जलप्रपात अमरकंटक में कपिल धारा जलप्रपात के पास में स्थित है। दूध धारा जलप्रपात मुख्य अमरकंटक शहर से करीब चार किलोमीटर दूर है। यहां पर आप बाइक और कार से आ सकते हैं।

बाइक और कार पार्किंग में खड़ा करने के बाद, आप दूध धारा जलप्रपात में ट्रैकिंग करके आ सकते हैं। यह जलप्रपात करीब 2 से 3 किलोमीटर दूर है। आप यहां पर आराम से आ सकते हैं। दूध धारा जलप्रपात तक पहुंचने का रास्ता जंगलों वाला है। यहां पर चारों तरफ घना जंगल देखने मिलता है। यहां पर जाकर आप शांति से अपना समय व्यतीत कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :- जोहिला जलप्रपात उमरिया मध्य प्रदेश

यह लेख आपकी जानकारी के लिए लिखा गया है। अगर आपको अच्छा लगे, तो शेयर करो।

Leave a Comment