बरगी बांध (Bargi Dam) या रानी अवंती बाई सागर परियोजना (Rani Avanti Bai Sagar Project) मध्य प्रदेश की एक प्रमुख परियोजना है। बरगी बांध मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में यह स्थित है। यह नर्मदा नदी पर बना हुआ पहला बांध है। बरगी बांध जबलपुर से लेकर मंडला जिले तक फैला हुआ है। बरगी बांध बहुत सुंदर है और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। आप यहां पर घूमने के लिए आ सकते हैं।
बरगी बांध या रानी अवंती बाई सागर परियोजना की जानकारी – Information about Bargi Dam or Rani Avanti Bai Sagar Project
बरगी बांध जबलपुर (Bargi Dam Jabalpur) जिले का एक मुख्य पर्यटन आकर्षण है। बरगी बांध जबलपुर जिले से मंडला जिले तक फैला हुआ है। यह एक विशाल समुद्र की तरह आपको देखने मिलेगा। यहां पर चारों तरफ आपको पानी ही पानी देखने के लिए मिलेगा। यहां आकर आपको बहुत अच्छा लगेगा। यहां पर बहुत सारी जगह है, जहां पर जाकर आप अपना समय बहुत अच्छी तरह बिता सकते हैं।
यहां पर आप अपनी फैमिली लोगों के साथ या अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए आ सकते हैं। यह वीकेंड में आने के लिए बहुत अच्छी जगह है। यहां पर शाम के समय सूर्य को अस्त होते हुए देखना बहुत अच्छा अनुभव रहता है। सूर्य जब अस्त होता है, तो अपनी लालिमा बिखेरते हुए अस्त होता है और बहुत ही खूबसूरत दिखता है।
बरगी बांध (Bargi Dam) को रानी अवंती बाई परियोजना (Rani Avanti Bai Sagar Project) के नाम से भी जाना जाता है। बरगी बांध नर्मदा नदी पर बना हुआ है। बरगी बांध (Bargi Dam) में 21 गेट है। बरगी बांध में एक हाइड्रो पावर प्लांट भी स्थित है। आप यहां पर आकर यह सभी जगह देख सकते हैं। बरगी बांध नर्मदा नदी बना हुआ पहला बांध है। बरगी बांध की ऊंचाई 69 मीटर है और इसकी लम्बाई 5.4 किलोमीटर है।
बरगी बांध (Bargi Dam) का पूरा क्षेत्र करीब 75 किलोमीटर की लंबाई में फैला हुआ है। बरगी बांध करीब 267. 97 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। बरगी बांध जबलपुर, मंडला और सिवनी जिले में फैला हुआ है। बरगी बांध में सिंचाई के लिए दो नैहरे निकली हुई है। बरगी बांध (Bargi Dam) के पावर प्लांट में 100 मेगावाट बिजली उत्पन्न की जाती है। बरगी बांध का कंस्ट्रक्शन वर्क 1974 में शुरू हुआ था और 1990 में यह समाप्त हुआ था।
बरगी बांध (Bargi Dam) में मनोरंजन के लिए बहुत सारी वस्तु मौजूद है। आप बरगी बांध में आते हैं, तो आप मेकला रिसोर्ट के पास में बरगी बांध के गेट में एंट्री ले सकते हैं। वहां पर आप एक लंबे वॉक पर जा सकते हैं, जहां से आपको बरगी बांध का खूबसूरत दृश्य देखने के लिए मिलता है। आप बरगी बांध के गेट तक जा सकते हैं और गेट में अगर सिक्योरिटी गार्ड आपको एंट्री देता है, तो आप बरगी बांध को गेट ऊपर से भी देख सकते हैं। उसका भी एक अलग अनुभव रहता है।
आप बरगी बांध (Bargi Dam) के मेकला रिसोर्ट में बोटिंग का मजा ले सकते हैं। यहां पर आपको अलग-अलग तरह की बोटिंग करने के लिए मिल जाती हैं। यहां पर आपको क्रूज एवं हाउस बोट का मजा लेने के लिए मिलता है। इसके अलावा यहां पर आपको खाने के लिए अच्छी-अच्छी डिशेस भी मिलती हैं। मेकला रिसोर्ट एमपी टूरिज्म के द्वारा संचालित किया जाता है। आप यहां पर आकर इसके मजे भी ले सकते हैं।
बरगी बांध (Bargi Dam) के गेट के सामने आपको रोड देखने के लिए मिलती है। उस रोड पर जाकर आप फोटो क्लिक कर सकते हैं और वहां पर आसपास के लोकल लोगों के द्वारा छोटे-छोटे ठेले लगाए जाते हैं, जहां पर उबली हुई बेर या मक्के वगैरह मिलते हैं, तो आप उनका भी मजा जाकर ले सकते हैं। बरगी बांध के गेट का शानदार व्यू भी देख सकते हैं।
बरगी बांध (Bargi Dam) के आसपास और भी बहुत खूबसूरत जगह है, जहां पर आप मजे ले सकते हैं। बरगी बांध के पास ही नंदीकेश्वर मंदिर है, जो भगवान शिव को समर्पित है और ऊंची पहाड़ी पर स्थित है, जहां पर जाकर आप घूम सकते हैं। अगर आप बरसात के समय या ठंड के समय बरगी बांध जा रहे हैं, तो आप टेमर जलप्रपात का मजा ले सकते हैं। यहां पर काली माता की विशाल मूर्ति भी स्थित है, आप उनकी भी दर्शन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :- रानी दुर्गावती समाधि स्थल जबलपुर
बरगी बांध का पुल – Bargi Dam Bridge
बरगी बांध (Bargi Dam) का पुल बरगी बांध के गेट के सामने बना हुआ है। बरगी बांध के गेट के सामने बने पुल से बरगी बांध के गेट का बहुत ही सुंदर दृश्य देख सकते हैं। यहां पर आप अपनी बाइक या कार से आ सकते हैं और गेट के सामने खड़े होकर बरगी बांध का दृश्य देख सकते हैं।
बरगी बांध (Bargi Dam) का पुल में आने-जाने के लिए रोड है। यहां पर रोड के किनारे आपको ढेर सारी छोटी-छोटी दुकान देखने के लिए मिलती हैं। यहां पर गांव के स्थानीय लोग अपनी टोकरी में खाने-पीने का सामान लेकर बेचते हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं और खा सकते हैं। यहां पर आप बरगी बांध का दृश्य 15 से 20 मिनट तक खड़े होकर देख सकते हैं। बाकी आपकी मर्जी है। आप यहां पर कितना देर रुकना चाहते हैं।
यहां पर शाम के समय आपको सूर्यास्त का बहुत ही जबरदस्त दृश्य देखने के लिए मिलता है। बरगी बांध का पुल के थोड़ा ही आगे आपको बरगी बांध के पास नर्मदा नदी के किनारे एक छोटा सा घाट देखने के लिए मिलता है, जो घाट पक्का बना हुआ है और बहुत सुंदर है।
यह भी पढ़े :- तिलवारा घाट जबलपुर
बरगी बांध का सीन – scene of Bargi dam
बरगी बांध का सीन बहुत सुन्दर है। बरगी बांध (Bargi Dam) के आस-पास आपको ढेर सारे व्यू प्वाइंट देखने के लिए मिलते हैं, जहां पर आप बरगी बांध का सीन देख सकते हैं। बरगी बांध की सीनरी बहुत ही सुंदर है और यहां पर चारों तरफ हरियाली भरा माहौल रहता है।
बरगी बांध के आसपास ऐसी बहुत सारी जगह है, जहां पर जाकर आप शांति पूर्वक अपना समय बिता सकते हैं। बरगी बांध के पास में आपको नंदीकेश्वर मंदिर देखने के लिए मिलता है। यह मंदिर पहाड़ी पर बना हुआ है और इस मंदिर से बरगी बांध का बहुत सुंदर दृश्य देखा जा सकता है।
यहां से बरगी बांध का सीन बहुत ही जबरदस्त दिखता है। आप यहां पर जा सकते हैं और बरगी बांध के सुंदर दृश्य का आनंद ले सकते हैं। यह एक शांत और कम भीड़ वाली जगह नहीं है। यहां पर आकर अच्छा लगता है। इसके अलावा बरगी बांध के किनारे भराव क्षेत्र में बहुत सारे पिकनिक पॉइंट है, जहां पर आप जा सकते हैं और अपना अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :- पांडव गुफा पचमढ़ी मध्य प्रदेश
बरगी बांध में घूमने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit Bargi Dam
बरगी बांध (Bargi Dam) में घूमने का सबसे अच्छा समय बरसात का रहता है। आप यहां पर बरसात के समय घूमने के लिए आ सकते हैं। बरसात के समय बरगी बांध पूरी तरह पानी से भर जाता है और इसका पानी ओवरफ्लो होता है, जिससे इसके गेट खोले जाते हैं।
तब आप बरगी बांध का दृश्य देख सकते हैं। तब बरगी बांध का दृश्य देखने लायक रहता है, जब इसके गेट खोलते हैं। तब यहां पर आपको अपार जलधारा देखने के लिए मिलती है। आप यहां पर आकर अच्छा समय बिता सकते हैं। बरसात के समय बरगी बांध के चारों तरफ हरियाली रहती है। बरगी बांध में घूमने के लिए आप ठंड में भी आ सकते हैं।
यह भी पढ़े :- टैगोर पार्क जबलपुर
बरगी बांध कहां स्थित है – Where is Bargi Dam located
बरगी बांध मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित है। बरगी बांध जबलपुर जिले से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बरगी बांध आप अपनी गाड़ी से या ऑटो से या कार से भी आ सकते हैं। बरगी बांध आने के लिए अच्छी सड़कें बनी हुई है। जबलपुर से बरगी बांध पहुंचने के लिए दो रास्ते हैं। एक रास्ता है जबलपुर नागपुर हाईवे का और दूसरा रास्ता है समाधि रोड का।
यह दोनों ही रास्ते बहुत अच्छे हैं और आप इन दोनों रास्तों से होकर बरगी बांध पहुंच सकते हैं। समाधि रोड वाला रास्ते से अगर आप आना चाहते हैं, तो आपको बरगी बांध के कुछ दूरी पर खूबसूरत जंगल देखने के लिए मिलेगा और बहुत अच्छा लगेगा। गर्मी के समय सड़क के दोनों तरफ के पेड़ों में फूल खिलते हैं, जो बहुत ही खूबसूरत लगते हैं।
समाधि रोड से आप बरगी बांध के किनारे साइड भी जा कर घूम सकते हैं। नागपुर जबलपुर हाईवे रोड से भी आने के अपने फायदे हैं। यहां पर भी आपको दो तीन व्यू प्वाइंट या पर्यटन स्थल देखने के लिए मिलते हैं, जो आपको जरूर पसंद आएंगे।
FAQ
बरगी बांध में कितने गेट हैं
बरगी बांध में 21 गेट है
बरगी बांध किस नदी पर बना है
बरगी बांध नर्मदा नदी पर बना है।
बरगी बांध कहां स्थित है
बरगी बांध जबलपुर जिले से 23 किलोमीटर दूर बरगी नगर में स्थित है।
बरगी बांध की लंबाई कितनी है
बरगी बांध की लंबाई 579 मीटर है।