लखनिया दरी (lakhaniya dari) उत्तर प्रदेश का एक प्रसिद्ध झरना है। लखनिया दरी उत्तर प्रदेश (lakhaniya Dari Uttar Pradesh) के मिर्जापुर जिले में स्थित है। यह घने जंगल के अंदर सुंदर झरना है। आप यहां पर घूमने के लिए आ सकते हैं। यह जगह बरसात के समय बहुत सुंदर लगती है। आप को यहां पर सुंदर पहाड़ी और घाटियों का दृश्य देखने के लिए मिलेगा। लखनिया दरी (lakhaniya Dari) एक सुंदर जगह है। यह जगह प्राकृतिक सौंदर्य से घिरी हुई है। छुट्टियां बिताने के लिए यह परफेक्ट है। यहां पर आकर आप अपना अच्छा समय बिता सकते हैं।
लखनिया दरी झरना और चूना दरी झरना मिर्जापुर की जानकारी – Information about Lakhaniya Dari Waterfall and Chuna Dari Waterfall Mirzapur
लखनिया दरी (lakhaniya Dari) की पहाड़ियां और यहां पर स्थित झरना प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है। लखनिया दरी पहाड़ियों पर स्थित झरने को चूना दरी झरना कहते हैं। यह झरना बहुत खूबसूरत है और इस झरने तक पहुंचने के लिए आपको करीब 2 से ढाई किलोमीटर की ट्रैकिंग करनी पड़ती है।
यह झरना घने जंगलों के बीच में स्थित है और इस झरने तक पहुंचने का जो मार्ग है। वह भी कच्चा रास्ता है और जोखिम भरा है। इसलिए अगर आप यहां पर जाते हैं, तो संभल कर जाएं और सभी प्रकार की व्यवस्था करके जाएं। बरसात के समय पर चूना दरी झरना पर काफी भीड़ रहती है और बहुत सारी जगह से लोग इस झरने में घूमने आते हैं।
लखनिया दरी (lakhaniya Dari) तक सड़क बनी हुई है। इसलिए आप लखनिया दरी तक गाड़ी से पहुंच सकते हैं। लखनिया दरी में आपको अपनी गाड़ी खड़ी करके आगे का सफर पैदल तय करना पड़ता है। करीब 2 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। तब जाकर आप इस झरने तक पहुंच पाते हैं। इस झरने तक पहुंचने के लिए रास्ता बहुत कठिन है।
चूना दरी झरना की खूबसूरती का आनंद आप झरने के निचले स्तर स्तर से या ऊपरी स्तर से ले सकते हैं। झरने के निचले स्तर पर पहुंचने के लिए आपको झरने के नदी वाले डायरेक्शन से चलना पड़ता है। यहां पर जो रास्ता है। वह थोड़ा खतरनाक है, क्योंकि यहां पर रास्ते में पानी भरा रहता है और चट्टानों में फिसलन रहती है। इसलिए आपको यहां पर संभल कर चलने की आवश्यकता होती है।
आप यहां पर आते हैं, तो ट्रैकिंग शूज पहन कर आई, क्योंकि आपको यहां पर बहुत ज्यादा चलना पड़ता है। यहां पर आपको प्राकृतिक वातावरण देखने के लिए मिलता है। यहां पर आपको जंगल, पहाड़, नदी और खूबसूरत झरना देखने के लिए मिलता है। यहां पर आपको जंगली जानवर भी देखने के लिए मिल जाते हैं। यहां पर ज्यादातर आपको लंगूर देखने के लिए मिलते हैं।
इसलिए अगर आप यहां पर आते हैं, तो अपना खाना और पानी संभाल कर रखें, नहीं तो लंगूर आपसे छीन कर भाग सकते हैं। यहां पर आपको प्रकृति का अनोखा दृश्य देखने के लिए मिलता है। चट्टानों के ऊपर से बहता हुआ पानी बहुत ही मनमोहक लगता है। आप यहां पर अपने दोस्तों के साथ और अपनी फैमिली वालों के साथ पिकनिक मनाने के लिए आ सकते हैं।
आपको लखनिया दरी (lakhaniya Dari) के पास प्रवेश द्वार पर गाड़ी खड़ी करनी पड़ती है और वहां से आपको पैदल चलना पड़ता है। आप को चूना दरी झरना के रास्ते में बहुत सारे लोग पिकनिक मनाते हुए और नदी में नहाते हुए भी देखने के लिए मिल जाते हैं।
यहां पर बहुत सारे लोग कुकिंग खुद से करते हैं और पिकनिक मनाते हैं। यहां पर आकर आप भी बहुत इंजॉय कर सकते हैं और यहां पर सरकार के द्वारा आप को चेतावनी भी लिखी हुई देखने के लिए मिल जाती है, कि इस जलप्रपात में बहुत से लोगों की जानें चली गई हैं, तो आप यहां पर सावधानी से रहें और ज्यादा गहराई पर नहीं जाए। बरसात के समय इस जगह पर आपको स्वर्ग देखने के लिए मिलता है, क्योंकि चारों तरफ यहां पर हरियाली रहती है और चट्टानों से छोटी-छोटी जलधाराएं बहती रहती है।
लखनिया दरी (lakhaniya Dari) की पहाड़ियां और यहां पर स्थित झरना प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है। लखनिया दरी (lakhaniya Dari) पहाड़ियों पर स्थित झरने को चूना दरी झरना कहते हैं। यह झरना बहुत खूबसूरत है और इस झरने तक पहुंचने के लिए आपको करीब 2 से ढाई किलोमीटर की ट्रैकिंग करनी पड़ती है। यह झरना घने जंगलों के बीच में स्थित है और इस झरने तक पहुंचने का जो मार्ग है। वह भी कच्चा रास्ता है और जोखिम भरा है। इसलिए अगर आप यहां पर जाते हैं, तो संभल कर जाएं और सभी प्रकार की व्यवस्था करके जाएं।
बरसात के समय पर चूना दरी झरना पर काफी भीड़ रहती है और बहुत सारी जगह से लोग इस झरने में घूमने आते हैं। लखनिया दरी (lakhaniya Dari) तक आप सड़क बनी हुई है। इसलिए आप लखनिया दरी तक गाड़ी से पहुंच सकते हैं। लखनिया दरी में आपको अपनी गाड़ी खड़ी करके आगे का सफर पैदल तय करना पड़ता है। करीब 2 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। तब जाकर आप इस झरने तक पहुंच पाते हैं। इस झरने तक पहुंचने के लिए रास्ता बहुत कठिन है।
यह भी पढ़े :- पातालपानी झरना इंदौर
लखनिया दरी में घूमने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit Lakhaniya dari
लखनिया दरी (lakhaniya Dari) में घूमने का सबसे अच्छा समय बरसात का रहता है। आप यहां पर बरसात और ठंड के समय जा सकते हैं। बरसात के समय यहां पर पानी की अच्छी मात्रा देखने के लिए मिलती है। बरसात में यहां पर सुंदर जलप्रपात देखने के लिए मिलता है। यहां पर आकर आप इंजॉय कर सकते हैं। बरसात में यहां पर चारों तरफ हरियाली रहती है। ठंड में भी यहां पर पानी की पर्याप्त मात्रा रहती है। गर्मी में यहां पर पानी नहीं रहता है।
यह भी पढ़े :- बगदरी झरना जबलपुर
लखनिया दरी में बरतने के लिए कुछ सावधानियां – Some precautions to be taken in Lakhaniya Dari
लखनिया दरी (lakhaniya Dari) में जाने से पहले आपको कुछ सावधानियां में जरूर ध्यान देना चाहिए, जिससे आप यहां पर जाएं, तो सुरक्षित रहें। चलिए जानते हैं – लखनिया दरी में जाने से पहले आपको क्या सावधानियां बरतनी चाहिए
- आपको बंदरों से सावधान रहना चाहिए। बंदरों को कुछ भी खाने का नहीं देना चाहिए, क्योंकि यहां पर बंदर आप पर हमला कर सकते हैं और आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए यहां पर बंदरों से सावधान रहें।
- अगर आपको तैरना नहीं आता है, तो आप पानी में ना जाए, क्योंकि यहां पर कहीं-कहीं पर पानी बहुत ज्यादा गहरा है और आपको पता नहीं चल पाता है। यहां पर पानी का बहाव भी कहीं कहीं पर बहुत ज्यादा तेज है।
- आप चट्टानों के ज्यादा करीब ना जाए, क्योंकि चट्टानों में फिसलन है और आप यहां पर गिर सकते हैं और आपका एक्सीडेंट हो सकता है।
- आप यहां पर कचरा ना फेके। आप जो भी खाने का सामान लेकर जाते हैं। उसके रैपर या पाऊच को यहां पर ना फेक हैं। आप उसको अपने साथ अपने बैग में लेकर आए। यहां पर साफ सफाई बनाए रखें।
यह भी पढ़े :- केवटी फॉल्स रीवा मध्य प्रदेश
लखनिया दरी झरना कहां स्थित है – Where is Lakhaniya Dari Waterfall located
लखनिया दरी (lakhaniya Dari) की पहाड़ियां एवं चूना दरी झरना मिर्जापुर के अहरौरा नगर से कुछ दूरी पर स्थित है। आप यहां पर अपनी गाड़ी से जा सकते हैं। यह अहरौरा नगर से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। यह झरना वाराणसी से करीब 55 किलोमीटर की दूरी पर है। आप यहां पर सोनभद्र जिले से भी आ सकते हैं।
यह भी पढ़े :- पन्नी खोह जलप्रपात मैहर, सतना
लखनिया दरी की अलग.अलग शहरों से दूरी – Distance of Lakhaniya Dari from different cities
लखनिया दरी की वाराणसी से दूरी – 55 किलोमीटर
Distance of lakhaniya dari from Varanasi – 55 km
लखनिया दरी की चुनार से दूरी – 35 किलोमीटर
Distance from lakhaniya dari to Chunar – 35 km
लखनिया दरी की मिर्जापुर से दूरी – 65 किलोमीटर
Distance of lakhaniya dari to Mirzapur – 65 km
लखनिया दरी की सोनभद्र से दूरी – 37 किलोमीटर
Distance from lakhaniya dari to Sonbhadra – 37 km