Chandrashekhar Azad Park :- कंपनी बाग उत्तर प्रदेश का एक ऐतिहासिक स्थल है। इस पार्क को अब शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क (Chandrashekhar Azad Park) के नाम से जाना जाता है। कंपनी बाग प्रयागराज का एक पर्यटन स्थल है। कंपनी बाग में एक बहुत बड़ा गार्डन बना हुआ है, जहां पर आप घूम सकते हैं। कंपनी बाग में संग्रहालय बना हुआ है, जहां पर आपको बहुत सारी प्राचीन वस्तुएं देखने के लिए मिलती है। कंपनी बाग में लाइब्रेरी है, जहां पर आप ढेर सारी किताबें पढ़ सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कंपनी बाग के बारे में
शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क इलाहाबाद की जानकारी – Information about Shaheed Chandrashekhar Azad Park Allahabad or Prayagraj
कंपनी बाग या चंद्रशेखर आजाद पार्क इलाहाबाद (Chandrashekhar Azad Park Allahabad) में स्थित एक प्रसिद्ध पार्क है। यह पार्क शहीद चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad Park) के लिए प्रसिद्ध है, क्योंकि इस पार्क के अंदर शहीद चंद्रशेखर आजाद की समाधि स्थल मौजूद है। इसी जगह पर चंद्रशेखर आजाद जी ने अपनी जान ली थी। कंपनी बाग को चंद्रशेखर आजाद पार्क और अल्फ्रेड पार्क के नाम से भी जाना जाता है। यह पार्क बहुत बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है और इस पार्क में बहुत सारी जगह है, जहां पर घूम कर आप अपना समय बहुत अच्छी तरह से बिता सकते हैं।
कंपनी बाग या चंद्रशेखर आजाद पार्क (Chandrashekhar Azad Park) में मुख्य आकर्षण का केंद्र चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा है। यहां पर जिस जगह पर चंद्रशेखर आजाद जी ने अपने आप को गोली मारी थी। उसी जगह पर चंद्रशेखर आजाद जी की मूर्ति की स्थापना की गई है और उस जगह पर वह पेड़ भी आपको देखने के लिए मिल जाएगा, जहां पर उन्होंने पेड़ के पीछे उन्होंने अपनी जान ली थी। कहा जाता है कि अंग्रेज सरकार ने उस पेड़ को कटवा दिया था, क्योंकि बहुत सारे लोग उस पेड़ के सामने प्रार्थना करने के लिए आते थे। मगर भारत की आजादी के बाद सरकार ने वहां पर दोबारा पेड़ को लगाया। आपको यहां पर आकर बहुत अच्छा लगेगा।
कंपनी बाग या चंद्रशेखर आजाद पार्क (Chandrashekhar Azad Park) में आपको विक्टोरिया मेमोरियल देखने के लिए मिलता है। विटोरिया मेमोरियल सफेद संगमरमर का बना हुआ है और बहुत ही खूबसूरत लगता है।
कंपनी बाग या चंद्रशेखर आजाद पार्क (Chandrashekhar Azad Park) में आपको एक प्रकार का लड़ाकू विमान भी देखने के लिए मिलता है, जिसे मिग कहते हैं। यह भी बहुत खूबसूरत लगता है। आप इस पार्क में आएंगे, तो देशभक्ति की भावना से पूरी तरह से भर जाएंगे, क्योंकि यहां पर आपको और भी बहुत सारी देशभक्ति वाली चीजें देखने के लिए मिलती है।
कंपनी बाग या चंद्रशेखर आजाद पार्क (Chandrashekhar Azad Park) के अंदर ही आपको इलाहाबाद संग्रहालय देखने के लिए मिलता है। इलाहाबाद संग्रहालय में आपको बहुत सारी पुरानी वस्तुएं देखने के लिए मिलती है। यहां पर आपको चंद्रशेखर आजाद ने जिस रिवाल्वर से अपने आप को गोली मारी थी। वह रिवाल्वर भी देखने के लिए मिल जाएगी।इलाहाबाद संग्रहालय में आपको प्राचीन मूर्तियां देखने के लिए मिलती है, जो आसपास के शहरों से उत्खनन से प्राप्त हुई हैं और उन्हें यहां पर लाकर सुरक्षित रखा गया है। यहां पर आपको बहुत सारी पुरानी पेंटिंग्स भी देखने के लिए मिल जाएगी। यहां पर गांधी जी के द्वारा लिखा गया पत्र भी, आपको देखने के लिए मिलता है। इलाहाबाद संग्रहालय में आपको पुरानी वस्तु है, देखने के लिए मिलती है। अगर आपको इतिहास में रुचि रखते हैं, तो आप यहां पर जरूर घूमने के लिए आ सकते हैं।
कंपनी बाग या चंद्रशेखर आजाद पार्क (Chandrashekhar Azad Park) में आपको नक्षत्र वाटिका देखने के लिए मिलती है। नक्षत्र वाटिका में बहुत सारे आयुर्वेदिक प्लांट लगे हुए हैं और यह सारे पौधे आपकी स्वास्थ्य के लिए बहुत ही उपयोगी रहते हैं। यहां पर आपको गूलर, आंवला, बेल यह सभी पेड़ पौधे देखने के लिए मिल जाते हैं।
कंपनी बाग या चंद्रशेखर आजाद पार्क (Chandrashekhar Azad Park) में आपको नर्सरी भी देखने के लिए मिलती है। यहां पर पौधे तैयार किए जाते हैं और उन पौधों को बेचा जाता है। यहां पर ज्यादातर फल वाले पौधे तैयार किए जाते हैं और यहां पर आपको बेरी के बहुत सारे पौधे देखने के लिए मिल जाएंगे।
कंपनी बाग या चंद्रशेखर आजाद पार्क (Chandrashekhar Azad Park) में आपको झील पर देखने के लिए मिलती है। इस झील में बोटिंग भी होती है। कंपनी बाग घूमने में आपको करीब 2 से 3 घंटे लग सकता है और आप यहां पर अपना बहुत अच्छा समय बिता सकते हैं।
यह भी पढ़े :- छिंदवाड़ा जिले के 18 प्रमुख पर्यटन स्थल
इलाहाबाद का कंपनी गार्डन या चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रसिद्ध क्यों है – Why is Allahabad’s Company Garden or Chandrashekhar Azad Park famous?
इलाहाबाद का कंपनी गार्डन या चंद्रशेखर आजाद पार्क एक ऐतिहासिक गार्डन है। इस गार्डन का निर्माण 1870 में करवाया गया था। इलाहाबाद का कंपनी का नाम अब चंद्रशेखर आजाद पार्क है। इलाहाबाद के कंपनी गार्डन का निर्माण इंग्लैंड के प्रिंस चार्ल्स के स्वागत में ईस्ट इंडिया कंपनी ने करवाया था। यह गार्डन इलाहाबाद के बीचो-बीच 133 एकड़ के एरिया में बनाया गया था। इस गार्डन का नाम अल्फ्रेड पार्क रखा गया था।
इस पार्क में चंद्रशेखर आजाद ने अंग्रेजों से सशस्त्र लड़ते हुए शहादत प्राप्त हुई थी, क्योंकि उनके पास अंग्रेजों से लड़ने के लिए पिस्टल में गोली नहीं बची थी, और वह जिंदा अंग्रेजों के हाथ नहीं आना चाहते थे। इसलिए उन्होंने अंतिम पिस्टल में बची हुई गोली से अपने प्राण लिए थे।
इस बलिदान के कारण भारत की जनता के बीच चंद्रशेखर आजाद पार्क बहुत प्रसिद्ध है। आजादी के बाद इस पार्क का आजाद पार्क रखा गया।
यह भी पढ़े :- आदेगांव का किला (गढ़ी) एवं काल भैरव मंदिर सिवनी
चंद्रशेखर आजाद कहां शहीद हुए थे – Where was Chandrashekhar Azad martyred
चंद्रशेखर आजाद इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क या चंद्रशेखर आजाद पार्क (Chandrashekhar Azad Park) में शहीद हुए थे।
चंद्रशेखर आजाद की मृत्यु कैसे हुई – How did Chandrashekhar Azad die
चंद्रशेखर आजाद ने अपने आप को गोली मारी थी, क्योंकि चंद्रशेखर आजाद अंग्रेजों से घिर गए थे औरउनके पास बंदूक में गोली नहीं बची थी। उनके पास आखिरी गोली थी जिसको उन्होंने अपने आपको मारा था, क्योंकि वह अंग्रेजों के हाथ जिंदा नहीं आना चाहते थे।
चंद्रशेखर आजाद की मृत्यु कब और कहां हुई – How did Chandrashekhar Azad die?
चंद्रशेखर आजाद की मृत्यु 26 फरवरी 1931 को अल्फ्रेड पार्क में हुई थी।
चंद्रशेखर आजाद पार्क कहां पर स्थित है – Where is Chandrashekhar Azad Park located
कंपनी बाग या अल्फ्रेड पार्क उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर में स्थित एक प्रमुख पार्क है। यह पार्क इलाहाबाद शहर के जॉर्ज टाउन में स्थित है। इस पार्क में आप बहुत आसानी से पहुंच सकते हैं। यह पार्क प्रयागराज रेलवे स्टेशन से करीब 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आप इस पार्क में पैदल भी पहुंच सकते हैं और आप यहां पर बैटरी रिक्शा या ऑटो से भी आ सकते हैं।
यह लेख आपकी जानकारी के लिए लिखा गया है। अगर आपको अच्छा लगे तो आप इस लेख को शेयर जरूर करें।