कटाई घाट कटनी (Katai Ghat Katni) शहर का एक प्राकृतिक और धार्मिक स्थान है। कटाई घाट (Katai Ghat) कटनी में कटनी नदी के किनारे स्थित है। यहां पर आपको प्राचीन मंदिर देखने के लिए मिलता है। यहां पर प्राचीन राधा कृष्ण का मंदिर बना हुआ है। यह जगह प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है। आप जब भी कटनी आते हैं, तो आपको इस स्थान पर जरूर घूमने के लिए आना चाहिए। यहां पर जाकर शांति का एहसास होता है।
कटाई घाट और प्रसिद्ध राधा कृष्ण मंदिर कटनी की जानकारी – Information about Katai Ghat and famous Radha Krishna Temple Katni
कटाई घाट कटनी शहर (Katai Ghat Katni City) का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। कटाई घाट (katai ghat) को कटनी में बहुत सारे नामों से जाना जाता है। यह घाट कटाये घाट (Katay Ghat), कटाये घाट मंदिर (Kataye Ghat Temple), प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर (Ancient Radha Krishna Temple) के नाम से जाना जाता है। कटाई घाट (katai ghat) में आपको श्री राधे कृष्ण जी का मंदिर देखने के लिए मिलता है।
यह मंदिर बहुत पुराना है। इस मंदिर में राधे कृष्ण जी की सुंदर प्रतिमा विराजमान है। इस मंदिर में आपको और भी मंदिर देखने के लिए मिल जाते हैं। कटाई घाट (katai ghat) में आपको कटनी नदी का सुंदर दृश्य भी देखने के लिए मिलता है। बरसात के समय यहां पर नदी बहुत तेजी से बहती है और गर्मी के समय नदी में पानी कम रहता है।
आप इस नदी को आराम से पार करके दूसरी तरफ भी घूम सकते हैं। नदी के दूसरी तरफ आपको मंदिर देखने के लिए मिल जाता है। यहां पर आपको पंप हाउस भी देखने के लिए मिलता है। यहां से पानी निकाला जाता है और शहर में पीने के लिए भेजा जाता है। यह जगह बहुत सुंदर है और यहां पर आकर अच्छा लगता है।
कटाई घाट (katai ghat) में घूमने के लिए आप साल में कभी भी आ सकते हैं। कटाई घाट (katai ghat) प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ धार्मिक भी है। यहां पर आपको बहुत सारे मंदिर देखने के लिए मिलते हैं।
यहां पर आप मां दुर्गा का मंदिर, श्री राधे कृष्ण का मंदिर, राम लक्ष्मण और सीता जी का मंदिर, श्री गणेश जी की भव्य प्रतिमा, दत्तात्रेय की प्रतिमा, यह सभी देवी देवताओं के प्रतिमा आपको यहां पर देखने के लिए मिल जाते हैं। यह जगह बरसात में और भी ज्यादा खूबसूरत लगती है, क्योंकि यहां पर चारों तरफ हरियाली रहती है और नदी में पानी का बहाव भी बहुत तेज रहता है।
कटाई घाट (katai ghat) में कटनी नदी (Katni River) पर सुंदर घाट भी बना हुआ है। कटाई घाट में कटनी नदी का दृश्य बहुत ही सुंदर रहता है। आप यहां पर आकर इस दृश्य का आनंद ले सकते हैं। जब यहां पर पानी का बहाव कम रहता है, तो आप यहां पर नहाने का मजा भी ले सकते हैं। यहां पर बरसात के समय सीढ़ियों में बैठकर नदी का दृश्य देखना बहुत ही मनोरम लगता है।
यहां पर आप कभी भी घूमने के लिए आ सकते हैं। इस जगह में आने के लिए अच्छी सड़क मिल जाती है। यहां आने के लिए पक्की सड़क है। आप इस जगह आराम से पहुंच सकते हैं। इस जगह पर आपकी कार और गाड़ी आराम से आ सकती है।
यह भी पढ़े :- मुहास हनुमान मंदिर कटनी
कटाई घाट में घूमने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit in Katai Ghat
कटाई घाट में घूमने का सबसे अच्छा समय ठंड का रहता है। वैसे कटाई घाट एक प्राकृतिक स्थान है। यहां पर आकर आपको हमेशा ही अच्छा लगेगा। यहां पर कटनी नदी बहती है, जिसका दृश्य बहुत सुंदर रहता है। बरसात के समय यहां पर अधिक मात्रा में पानी बहता है और अच्छा लगता है।
ठंड में यहां पर आपको चारों तरफ हरियाली देखने के लिए मिलती है और नदी में पानी देखने के लिए मिलता है। गर्मी के समय यहां पर नदी में पानी कम हो जाता है। मगर यहां पर नदी में पानी रहता है। आप यहां पर आकर सुंदर दृश्य देख सकते हैं।
आप नदी के आर पार जा सकते हैं। यहां पर एक स्टॉप डैम बना हुआ है, जिससे आप आराम से नदी के एक पार से दूसरे पार जा सकते हैं।
कटाई घाट में आप जन्माष्टमी के समय भी आ सकते हैं। यहां पर जन्माष्टमी के समय बहुत ज्यादा भीड़ रहती है। बहुत सारे लोग यहां पर मंदिर के दर्शन करने के लिए आते हैं।
यह भी पढ़े :- रूपनाथ शिव मंदिर कटनी
कटाई घाट कहां पर स्थित है – Where is the Katai ghat
कटाई घाट कटनी (katai ghat katni) का एक प्रसिद्ध स्थल है। कटाई घाट कटनी शहर में सुरमई पार्क के आगे स्थित है। कटाई घाट बहुत सुंदर स्थल है और यहां पर आने के लिए आप गाड़ी और कार का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां आने के लिए अच्छी सड़क मिल जाती है।
यह भी पढ़े :- कटाव घाट कटंगी जबलपुर
यह लेख आपकी जानकारी के लिए लिखा गया है, अगर आपको अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करें।