Tagore Garden Jabalpur :- टैगोर गार्डन जबलपुर (Tagore Garden Jabalpur) का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। टैगोर गार्डन जबलपुर (Tagore Garden Jabalpur) मुख्य शहर में स्थित है। इस गार्डन में आप घूमने के लिए आ सकते हैं। इस गार्डन में आप पिकनिक मनाने के लिए आ सकते हैं। इस गार्डन में हरा-भरा परिसर है। यहां पर ढेर सारे झूले लगे हुए हैं, जिनमें बच्चे और बड़े इंजॉय कर सकते हैं। यहां पर आकर आप शांति से अपना समय व्यतीत कर सकते हैं।
जबलपुर का टैगोर उद्यान (गार्डन) की जानकारी – Information about Tagore Garden Jabalpur
टैगोर गार्डन जबलपुर (Tagore Garden Jabalpur) में घूमने की एक मुख्य जगह है। टैगोर गार्डन जबलपुर (Tagore Garden Jabalpur) जिले में सदर में स्थित है। आप इस गार्डन में आकर घूम सकते हैं। गार्डन में बहुत सारे झूले हैं, जिसमें बड़े और बच्चे दोनों ही झूला झूलते हैं। झूला झूलने में बहुत ही मजा आता है। इसके अलावा गार्डन में फिसल पट्टी भी है, जो बच्चों को बहुत पसंद आती है। गार्डन में आपको फव्वारा भी देखने के लिए मिलता है। जब फव्वारा चालू होता है, तो बहुत खूबसूरत लगता है। बहुत सारे लोग यहां पर फोटो खींचते हैं। गार्डन में योगा करने के लिए एक शेड भी बनाया गया है। इस शेड के नीचे बैठकर सभी लोग योगा करते हैं। यहां पर बच्चों के खेलने के लिए बहुत सारी जगह है। बच्चे लोग यहां पर आकर बहुत इंजॉय कर सकते हैं।
टैगोर गार्डन (Tagore Garden Jabalpur) में प्रवेश का शुल्क 10 रूपये है। यहां पर गाड़ी को रखने का भी चार्ज लिया जाता है। वह भी 10 रूपये लिया जाता है। गार्डन के अंदर आपको एक कैंटीन देखने के लिए मिल जाती है, जहां पर आप को आइसक्रीम और स्नैक्स वगैरा मिल जाते हैं। आप यहां पर आकर अपनी फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं। टैगोर गार्डन (Tagore Garden Jabalpur) के बाजू में आपको लाइब्रेरी भी देखने के लिए मिलती है। आप अगर किताबें पढ़ने के शौकीन हैं, तो आप लाइब्रेरी में जाकर किताबें भी पढ़ सकते हैं।
टैगोर गार्डन (Tagore Garden Jabalpur) में आप सुबह के समय निशुल्क प्रवेश कर सकते हैं। यहां पर सुबह के समय मॉर्निंग वॉक के लिए बहुत सारे लोग आते हैं। टैगोर गार्डन (Tagore Garden Jabalpur) के बाजू में ही सदर चैपाटी है, जहां पर आप तरह-तरह के खाने का मजा ले सकते हैं। सदर चैपाटी में आपको जो भी खाने के आइटम रहते हैं। उनका प्राइस थोड़ा सा ज्यादा रहता है।
टैगोर गार्डन (Tagore Garden) दिन भर खुला रहता है। टैगोर गार्डन (Tagore Garden) खुलने का समय सुबह 6 बजे है और शाम के 9 बजे तक खुला रहता है। टैगोर गार्डन (Tagore Garden) में दिनभर बहुत सारे लोग आते हैं। इस गार्डन में सभी आयु वर्ग के लोग आपको देखने के लिए मिल जाते हैं। शाम के समय इस गार्डन में बहुत ज्यादा भीड़ रहती है। दिन भर या गार्डन खुला रहता है। गार्डन में बैठने के लिए चेयर बनाई गई है। गार्डन में आपको शांति महसूस होती है। चिड़ियों के चहचहाना की आवाज बहुत अच्छी लगती है। आप यहां पर अकेले भी घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां पर अच्छा लगता है।
यह भी पढ़े :- लम्हेटा घाट जबलपुर
टैगोर गार्डन में घूमने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit Tagore Garden
टैगोर गार्डन जबलपुर (Tagore Garden Jabalpur) का एक सुंदर गार्डन है। टैगोर गार्डन में घूमने का सबसे अच्छा समय वैसे पूरा दिन है, क्योंकि यहां पर पूरा दिन लोग आते रहते हैं और घूमते रहते हैं। यहां पर बहुत सारी एक्टिविटी लोग करते हैं। यहां पर शाम के समय आप आ सकते हैं। शाम के समय यहां पर आपको ढेर सारे पक्षियों की आवाज सुनने के लिए मिलती है, जो बहुत ही अच्छी लगती है। बाकी आप अपनी मर्जी के अनुसार किसी भी समय टैगोर गार्डन (Tagore Garden Jabalpur) में घूमने के लिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़े :- परियट डैम जबलपुर मध्य प्रदेश
टैगोर गार्डन कहां पर है – Where is tagore garden
टैगोर गार्डन जबलपुर (Tagore Garden Jabalpur) शहर के बीचो बीच में स्थिति खूबसूरत पार्क है। यह पार्क जबलपुर जिले में सदर क्षेत्र में स्थित है। यह पार्क नर्मदा क्लब (Narmada Club) के सामने स्थित है। यह पार्क रेलवे स्टेशन के बहुत करीब है। टैगोर गार्डन जबलपुर (Tagore Garden Jabalpur) रेलवे स्टेशन के बहुत करीब है। यह जबलपुर रेलवे स्टेशन (Jabalpur Railway Station) से करीब 1 से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आप यहां पर रेलवे स्टेशन से पैदल ही आ सकते हैं।
यह लेख आपकी जानकारी के लिए लिखा गया है। अगर आपको अच्छा लगे तो आप इस लेख को शेयर जरूर करें।