सिमरिया हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश – Simariya Hanuman Temple Chhindwara

सिमरिया का हनुमान मंदिर मध्य प्रदेश का धार्मिक जगह है। सिमरिया हनुमान मंदिर (Simariya Hanuman Temple) मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में स्थित है। यह मंदिर बहुत सुंदर है। इस मंदिर में हनुमान जी की 101 फीट ऊंची प्रतिमा देखने के लिए मिलती है। इस मंदिर को सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।

सिमरिया हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा की जानकारी – Information about Simariya Hanuman Temple Chhindwara

सिमरिया हनुमान मंदिर (Simariya Hanuman Temple) छिंदवाडा का एक मुख्य पर्यटन स्थल है। यह मंदिर सिमरिया नाम के गांव में स्थित है। यह छिंदवाडा जिलें से करीब 18 किलोमीटर दूर है। यह मंदिर नागपुर हाईवे रोड पर स्थित है। इस जगह पर बहुत आसानी से पहुंचा जा सकता है, क्योंकि यह जगह हाईवे रोड के किनारे स्थित है। आप यहां पर अपनी गाड़ी से आसानी से जा सकते हैं और हनुमान जी के दर्शन कर सकते हैं। हनुमान जी की मूर्ति बहुत ऊंची है, जो दूर से ही आपको नजर आने लगती है और आप इस मंदिर तक आ जाते है।

सिमरिया हनुमान मंदिर (Simariya Hanuman Temple) में आप आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां पर पार्किंग के लिए बहुत बड़ा स्पेस दिया गया है। यहां पर खाने-पीने के लिए एक छोटा सा कैंटीन बना हुआ है, जहां पर आपको खाने-पीने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। यहां पर बहुत बड़ा पार्क बना हुआ है, जहां पर ढेर सारे पेड़ पौधे लगे हुए हैं।

सिमरिया के सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर (Siddheshwar Hanuman Temple) का निर्माण पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ जी के मार्गदर्शन में किया गया है। इस मंदिर का उद्घाटन 24 जनवरी 2015 को किया गया था। मंदिर परिसर लगभग पाँच एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस परिसर को अच्छी तरह से सुसज्जित किया गया है। इस स्थल पर भगवान हनुमान जी के अलावा भगवान राम, भगवान गणेश, और भी कई भगवान की प्रतिमा यहां देखी जा सकती है। हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना 2015 में की गई थी। तब से यहां स्थल लोगों की आस्था का केन्द्र है।

इस मंदिर में हनुमान जी की विशाल प्रतिमा देखने के लिए मिलती है। यह प्रतिमा 101 फीट ऊंची है। यह प्रतिमा राजस्थान के कुशल मूर्तिकारों द्वारा बनाई गई है। यहां पर मंदिर और गार्डन एरिया 5 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां पर ढेर सारे देवी देवता विराजमान है। यहां परआप आराम से घूम सकते हैं। यहां पर जाकर शांति मिलती है। यहां मंदिर के सामने पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है, जहां पर आप अपनी कार और बाइक पार्क कर सकते हैं।

हनुमान मूर्ति के नीचे मंदिर बना हुआ है। हनुमान जी की पूरी प्रतिमा सिंदूरी कलर की है, जो बहुत ही आकर्षक लगती है। मंदिर में श्री राम जी माता सीता जी और लक्ष्मण जी के दर्शन करने के लिए मिलते हैं। मंदिर के अंदर ढेर सारी पेंटिंग्स देखने के लिए मिलती है , जो बहुत सुंदर है। यह सभी पेंटिंग भगवान को समर्पित की गई है। मंदिर आपको राधा कृष्ण जी, शंकर भगवान जी के दर्शन होते हैं। मंदिर में गार्डन परिसर में चारों तरफ पेड़ पौधे देखने के लिए मिलते हैं। यहां पर ढेर सारे फूलों वाले पौधे लगाए गए हैं, जो बहुत सुंदर लगते हैं। यहां पर रंग-बिरंगे फूल वाले पौधे लगे हुए हैं।

सिमरिया का हनुमान मंदिर बच्चे के लिए छोटा सा पार्क की व्यवस्था है। इस पार्क में बच्चों के लिए झूले लगाए गए हैं, जिनमें बच्चे लोग इंजॉय कर सकते हैं। यहां पर हनुमान जी की प्रतिमा को देखकर ऐसा लगता है कि हनुमान जी स्वयं अपने भक्तों को आर्शीवाद दे रहे है। यह हनुमान जी की मूूर्ति 2 किमी दूर से दिखता है। यह बहुत अच्छी जगह है। अगर आपका नागपुर और छिंदवाड़ा में आना होता है, तो आप इस मंदिर में जरूर घूमने जाएं। आपको अच्छा लगेगा और शांति का अनुभव होगा।

यहां पर रात का दृश्य और अधिक मनोरम होता है। पूरा मंदिर लाइट से सजा होता है और एक अलग अनुभव होता है। यहां पर हर साल हनुमान जयंती पर बहुत बडा आयोजन होता है और यहां पर प्रसाद वितरित होता है, जो बहुत स्वादिष्ट होता है। मंदिर परिसर सुबह 7:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक खुला रहता है।

परिवार के साथ आनंद लेने के लिए यह बहुत ही अच्छा स्थान है। यहां पर आपको हर तरह की सुविधा मिल जाती है। यह पर पीने के लिए पानी, शौचालय की सुविधा उपलब्ध है। आप यहां पर अपनी फैमिली और दोस्तों  के साथ आकर अच्छा समय बिता सकते हैं।

आगे पढ़े :- सरभंगा आश्रम सतना मध्य प्रदेश

सिमरिया का हनुमान मंदिर कहां स्थित है – Where is the Hanuman temple of Simariya located?

सिमरिया हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा जिले का एक मुख्य आकर्षण स्थल है। यह मंदिर छिंदवाड़ा के सिमरिया नाम के गांव में बना है। यह मंदिर छिंदवाड़ा से 20 किलोमीटर दूर है। यहां पर आप आसानी से आ सकते हैं। मंदिर के सामने पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध है।

इस हनुमान मंदिर की विशेषता यह है कि यहां हनुमान जी की मूर्ति की ऊंचाई 101 फीट है। यह जगह अच्छी तरह से साफ सुथरी है और यहां पर शांत वातावरण भी है।

आगे पढ़े :- रूपनाथ शिव मंदिर कटनी

यह लेख आपकी जानकारी के लिए लिखा गया है और आप इस लेख को शेयर जरूर करें।

Leave a Comment