रानी दुर्गावती वन्यजीव अभयारण्य (Rani Durgavati Wildlife Sanctuary Damoh) मध्य प्रदेश का एक प्रमुख अभ्यारण है। रानी दुर्गावती अभ्यारण्य मध्यप्रदेश के दमोह जिले में स्थित है। यह अभ्यारण्य बहुत बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है। इस अभ्यारण्य के अंदर ढेर सारे पर्यटन स्थल देखने के लिए मिलते हैं, जो बहुत सुंदर हैं। आप यहां पर जाकर बहुत एंजॉय कर सकते हैं।
रानी दुर्गावती वन्यजीव अभयारण्य दमोह मध्य प्रदेश की जानकारी – Information about Rani Durgavati Wildlife Sanctuary Damoh Madhya Pradesh
रानी दुर्गावती वन्यजीव अभयारण्य (Rani Durgavati Wildlife Sanctuary) दमोह जिले का एक मुख्य पर्यटन स्थल है। रानी दुर्गावती वन्यजीव अभयारण्य (Rani Durgavati Wildlife Sanctuary) को वीरांगना दुर्गावती अभ्यारण्य (Veerangana Durgavati Sanctuary), रानी दुर्गावती वन्यजीव अभ्यारण्य (Rani Durgavati Wildlife Sanctuary), रानी दुर्गावती सेंचुरी या दुर्गावती अभ्यारण्य (durgavati abhyaran) के नाम से भी जाना जाता है।
रानी दुर्गावती वन्यजीव अभयारण्य (Rani Durgavati Wildlife Sanctuary) दमोह जिले के सिंग्रामपुर में स्थित है। इस अभ्यारण्य में आपको देखने के लिए बहुत सारी जगह मिल जाती है। यहां पर बहुत सारी जगह है, जहां पर आप घूम सकते हैं। यहां पर आपको प्राकृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक जगह भी देखने के लिए मिलती हैं। रानी दुर्गावती अभयारण्य (Rani Durgavati Sanctuary) 24 वर्ग किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ है। इस अभयारण्य 1996 मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा अभयारण्य घोषित किया गया।
रानी दुर्गावती वन्यजीव अभयारण्य (Rani Durgavati Wildlife Sanctuary) में आप अगर बरसात के समय आते हैं ,तो आपको एक सुंदर जलप्रपात देखने के लिए मिलता है। यह जलप्रपात भैंसाघाट के ऊपर स्थित है। इस जलप्रपात का नाम निदान जलप्रपात है। इस जलप्रपात में एक कुंड है, इसलिए इस जलप्रपात को निदान कुंड एवं जलप्रपात के नाम से जाना जाता है।
आप यहां पर बरसात के समय घूमने के लिए आ सकते हैं। यहां पर बहुत मजा आता है और कुंड में नहाने का भी मजा ले सकते हैं। इसके अलावा यहां पर नजारा व्यूप्वाइंट से आप पूरी रानी दुर्गावती वन्यजीव अभ्यारण्य (Rani Durgavati Wildlife Sanctuary) का दृश्य को देख सकते हैं, जो बहुत ही मनोरम होता है।
आप रानी दुर्गावती वन्यजीव अभयारण्य (Rani Durgavati Wildlife Sanctuary) के अंदर जाते हैं, तो आपको यहां पर एक किला देखने को मिलता है। इस किले का नाम सिंगौरगढ़ का किला है। यह किला घने जंगल के बीच में स्थित है और इस किले में आपको पैदल जाना पड़ता है। यहां पर आकर बहुत मजा आता है और यहां पर आप आ सकते हैं। इस अभ्यारण्य में आप एक झील भी देखने के लिए मिलती है।
इस अभ्यारण्य में आपको वॉच टावर भी देखने के लिए मिलता है। वॉच टावर से आप इस अभ्यारण्य का दूर दूर तक के दृश्य को देख सकते हैं। यहां पर आपको सुंदर पहाड़ों का दृश्य देखने के लिए मिलता है। यहां पर आप छोटा चक्कर एवं बड़ा चक्कर लगाकर पूरा अभ्यारण्य घूम सकते हैं।
रानी दुर्गावती वन्यजीव अभयारण्य (Rani Durgavati Wildlife Sanctuary) में घूमने का सबसे अच्छा टाइम बरसात का रहता है। आप यहां बरसात के समय घूमने के लिए आते हैं, तो आपको कुछ चार्ज पे करना पड़ता है। आप यह चार्ज पे करके पूरे अभ्यारण का मजा ले सकते हैं।
रानी दुर्गावती वन्यजीव अभयारण्य (Rani Durgavati Wildlife Sanctuary) में आपको जंगली जानवर की देखने के लिए मिल जाते हैं। दुर्गावती अभ्यारण्य में आपको नीलगाय, सांभर, चीतल जंगली सूअर, चिंकारा, हिरण, सियार, जंगली बिल्ली और लोमड़ी देखने के लिए मिल जाती है। यहां पर ठंड के समय आपको पक्षियों की बहुत सारी प्रजातियां देखने के लिए मिल जाती हैं।
यहां पर विदेशी पक्षियों की भी प्रजातियां आपको देखने के लिए मिल जाती हैं। यहां पर आप को सांप और बंदर देखने के लिए मिल जाते हैं। यहां पर लाल और काले मुंह दोनों प्रकार के बंदर देखने के लिए मिलते हैं। यह बंदर आपको जबलपुर दमोह हाईवे रोड पर ही देखने के लिए मिल जाते हैं, क्योंकि बहुत सारे लोग इन बंदरों को खाना डालते हैं। इसलिए यह बंदर हाईवे रोड में ही रहते हैं।
यह भी पढ़े :- चंद्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य उतरप्रदेश
रानी दुर्गावती अभ्यारण में घूमने के लिए जगह – Places to visit in Rani Durgavati Wildlife Sanctuary
- निदान कुंड एवं जलप्रपात
- नजारा व्यू प्वाइंट
- सिंगौरगढ़ का किला
- दानीताल तालाब
- वॉच टावर
- गिरी दर्शन वॉच टावर
रानी दुर्गावती अभ्यारण में ठहरने के लिए जगह – Place to stay in Rani Durgavati Wildlife Sanctuary
रानी दुर्गावती अभ्यारण में अगर कोई पर्यटक दूर से घूमने के लिए आता है, तो उसके रुकने के लिए यहां पर एक गेस्ट हाउस बना हुआ है। इस गेस्ट हाउस में रुकने के लिए चार्ज लिया जाता है। आप यहां पर चार्ज देकर रुक सकते हैं। यह गेस्ट हाउस अभ्यारण के अंदर स्थित है।
यह भी पढ़े :- नरसिंहगढ़ वन्यजीव अभयारण्य मध्यप्रदेश
रानी दुर्गावती अभ्यारण में घूमने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit Rani Durgavati Wildlife Sanctuary
रानी दुर्गावती अभ्यारण में घूमने का सबसे अच्छा समय बरसात का रहता है। बरसात के समय आप यहां पर आ सकते हैं और घूम सकते हैं। बरसात के समय यहां पर चारों तरफ हरियाली देखने के लिए मिलती है। बरसात के समय आप को यहां पर निदान जलप्रपात देखने के लिए मिलता है, जो इस अभ्यारण के अंदर बना हुआ है।
आप इस जलप्रपात में जाकर इसके प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा सकते हैं। बरसात के समय इस जलप्रपात में पानी की बहुत अधिक मात्रा देखी जा सकती है। आप रानी दुर्गावती अभ्यारण में ठंड के समय भी आ सकते हैं। ठंड के समय जलप्रपात में पानी की मात्रा कम रहती है। मगर यहां पर हरियाली चारो तरफ रहती है। ठंड का मौसम बहुत ही बढ़िया रहता है और आप आराम से पूरी अभ्यारण की सैर कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :- भैंसाघाट सिंग्रामपुर जबलपुर
रानी दुर्गावती अभ्यारण कहां पर है – Where is the Rani Durgavati Wildlife Sanctuary
रानी दुर्गावती अभ्यारण दमोह (Rani Durgavati Sanctuary Damoh) जिले में स्थित है। यह दमोह जिले के सिंग्रामपुर तहसील (Singrampur Tehsil) में स्थित है। इस अभ्यारण में आप अपने वाहन से आराम से पहुंच सकते हैं। यह अभ्यारण दमोह जबलपुर हाईवे रोड में है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो आप इसे शेयर जरूर करें।