रनेह जलप्रपात (Raneh waterfall) मध्य प्रदेश के सबसे सुंदर जलप्रपातों में से एक है। रानेह जलप्रपात मध्य प्रदेश (raneh waterfall Madhya Pradesh) में छतरपुर जिले के पास में स्थित है। यह जलप्रपात केन घड़ियाल अभ्यारण्य के अंदर है। यह जलप्रपात बहुत खूबसूरत है। यह जलप्रपात जिन चट्टानों के ऊपर से बहता है, उनकी बनावट बहुत ही सुंदर है और अगर आप मध्य प्रदेश की यात्रा कर रहे हैं, तो आपको इस जगह पर जरूर घूमने के लिए आना चाहिए और इस सुंदर जलप्रपात को देखना चाहिए।
रानेह जलप्रपात खजुराहो छतरपुर की जानकारी – Information about Raneh Waterfall Khajuraho Chhatarpur
रनेह वॉटरफॉल छतरपुर (Raneh Waterfall Chhatarpur) जिले में स्थित एक खूबसूरत जलप्रपात है। रानेह वॉटरफॉल (Raneh Waterfall) मप्र में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है। रानेह वॉटरफॉल छतरपुर जिले का एक दर्शनीय स्थल है। इस वाटरफॉल को देखने के लिए बहुत दूर-दूर से लोग आते है। यह वाटरफॉल अपनी खूबसूरत चट्टानों के लिए बहुत प्रसिद्ध है। यहां पर साल भर लोग इन चट्टानों को देखने के लिए आते हैं।
रानेह वॉटरफॉल केन नदी पर बना है। यह जलप्रपात केन घडियल सेंचुरी के अंदर स्थित है। यहां पर झरनों की एक श्रंखला है। यहां पर एक साथ बहुत सारे झरने आपको देखने मिलते हैं, जो बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। यहां पर ढेर सारे छोटे-बड़े जलप्रपात देखने के लिए मिलते हैं, जो इन खूबसूरत चट्टानों के ऊपर से बहते हैं। यहां पर आपको रंग बिरंगी पांच रंगों की चट्टाने देखने मिलती हैं।
रानेह वॉटरफॉल (Raneh Waterfall) की विशेषता यह है कि यहां पर जो चट्टाने है, वह ज्वालामुखी के विस्फोट से बनी है। ज्वालामुखी विस्फोट से लावा यहां पर बह था। जब लावा ठंडा हुआ, तो यह चट्टाने बनती गई। यह चट्टाने करीब 5 किलोमीटर की दूरी तक फैली हुई है और यह चट्टाने करीब 30 मीटर गहरी है। यहां पर केन नदी बहती है, जो खूबसूरत वाटरफॉल बनाती है। इन चट्टानों आग्नेय चट्टाने कहते हैं।
आप यहां पर बरसात के समय आएंगे, तो बरसात के समय आपको बहुत ही सुंदर दृश्य देखने के लिए मिलता है। यहां पर बरसात के समय जलप्रपात में पानी की बहुत ज्यादा मात्रा रहती है, जो चट्टानों को पूरी तरह से पानी से कवर कर लेती है और चट्टानें साफ नहीं दिखाई देती है।
आप यहां पर ठंड के समय आएंगे, तो आपके यहां चट्टान साफ दिखाई देंगे। यहां पर व्यूप्वाइंट बने हुए हैं, जहां से आप इस झरने का सुंदर दृश्य देख सकते हैं। यहां पर झरने के पास में ही एक छोटी सी कैंटीन बनी हुई है, जहां पर आपको चाय और स्नेक्स मिल जाते हैं।
यहां पर आस-पास आपको ढेर सारे जंगली जानवर भी देखने के लिए मिल जाएंगे, क्योंकि यह झरना अभ्यारण के अंदर बना हुआ है। इसलिए यहां पर आपको जानवर भी देखने के लिए मिलते हैं। यहां पर आकर आप कुछ शांति का समय बिता सकते हैं।
बरसात के समय यहां पर बहुत ज्यादा भीड़ लगती है। मगर ठंड के समय यहां पर बहुत कम लोग आते हैं। रनेह जलप्रपात विश्व प्रसिद्ध खजुराहो मंदिर के पास में स्थित है। अगर आप खजुराहो घूमने के लिए आते हैं, तो आप इस जलप्रपात में जरूर आए और इस जलप्रपात की खूबसूरती का आनंद उठाएं।
रानेह जलप्रपात (Raneh Waterfall) में आपको जो चट्टानें देखने के लिए मिलती है। यह भारत की एकमात्र जगह है, जहां पर इस तरह की चट्टाने है। वह बहुत ही अनोखी हैं। जब इन चट्टानों पर सूरज की किरणें पड़ती है। तब यह चट्टानें अलग-अलग कलर में दिखती हैं और बहुत सुंदर लगते हैं। रानेह वॉटरफॉल पर अलग अलग-अलग रंगों की चटटानें है।
इन चट्टानों का विश्लेषण भी किया गया है और यह पता चला है कि यह चट्टानें लावा के द्वारा बनी है। यहां पर आप झरने के करीब तो नहीं जा सकते हैं। मगर इन चट्टानों को दूर से देख सकते हैं। यह चट्टानें काफी बड़े एरिया में फैली हुई है।
अगर आप इस अभ्यारण के और अंदर जाएंगे, तो आपको और भी बहुत सारी सुंदर सुंदर चट्टानें देखने के लिए मिलती हैं। यहां पर आगे व्यू प्वाइंट बना है। यहां पर जंगल में व्यू प्वाइंट भी बना हुआ है, जहां से आप चारों तरफ का दृश्य देख सकते हैं। केन घड़ियाल अभ्यारण में आगे जाकर आपको एक व्यू प्वाइंट देखने के लिए मिलता है, जहां से आप मगरमच्छ और घड़ियाल देखने के लिए मिलते हैं।
रानेह वॉटरफॉल (Raneh Waterfall) में आपकी अंदर आना का चार्ज लिया जाता है। इसके अलावा आपके वाहन का चार्ज और गाइड का चार्ज भी लिया जाता है। गाइड आपको इस जगह की अच्छी जानकारी दे पायेगा। रानेह वॉटरफॉल सुरक्षा की दृष्टि से फैंसिग से कवर किया गया है और यहां पर कई व्यू पांइट बनाए गए है, ताकि आप इस झरने की खूबसूरती निहार सकें। यहां पर एक छोटा सा म्यूजियम भी है जहां पर आपको झरनें के बारे मे जानकारी मिलेगी और इस अभ्यारण्य के पक्षियों और जानवरों की जानकारी भी मिलेगी।
यह भी पढ़े :- पातालपानी झरना इंदौर
रनेह जलप्रपात में घूमने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit in Raneh Waterfall
रनेह जलप्रपात में घूमने का सबसे अच्छा समय बरसात और ठंड का होता है। अगर आपको जलप्रपात में बहुत अधिक पानी की मात्रा देखनी है, तो आप यहां बरसात के समय आ सकते हैं। बरसात के समय यहां पर जलप्रपात में पानी की बहुत अधिक मात्रा देखने के लिए मिलती है और जलप्रपात बहुत सुंदर लगता है।
आप यहां पर ठंड के समय भी आ सकते हैं। ठंड के समय यहां पानी की मात्रा कम रहती है और जलप्रपात बहुत सुंदर लगता है। यहां पर आकर अच्छा लगता है।
यह भी पढ़े :- बगदरी झरना जबलपुर
रनेह जलप्रपात कैसे पहुंचे – How to reach Raneh Waterfall
रनेह जलप्रपात पहुंचना आसान है। आप खजुराहो से आ सकते हैं। खजुराहो आना बहुत ही आसान है। खजुराहो में आप वायु मार्ग, रेल मार्ग और सड़क मार्ग से पहुंच सकते हैं। खजुराहो में पहुंचने के बाद आप इस जलप्रपात में अपने स्वयं के वाहन से आ सकते हैं। यह जलप्रपात खजुराहो से करीब 50 किलोमीटर दूर है। यहां पर आने के लिए अच्छी सड़क व्यवस्था उपलब्ध है। आप आराम से खजुराहो से इस जलप्रपात में पहुंच सकते हैं।
यह भी पढ़े :- लखनिया दरी झरना मिर्जापुर
रनेह वॉटरफॉल कहां स्थित है – Where is Raneh Waterfall located
रानेह वॉटरफॉल मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है। यह छतरपुर जिले से करीब 60 किलोमीटर दूर होगा। आप इस वाटरफॉल में अपने वाहन से या किराये की टैक्सी से आ सकते है। यह वाटरफॉल खजुराहो से करीब 23 किलोमीटर दूर होगा। खजुराहो से इस झरनें तक सडक से पहुॅचा जा सकता है।
यह लेख आपकी जानकारी के लिए लिखा गया है। आपको अच्छा लगे, तो शेयर जरूर करें।