नरसिंहगढ़ वन्यजीव अभयारण्य मध्यप्रदेश  – Beautiful Narsinghgarh Wildlife Sanctuary Madhya Pradesh

नरसिंहगढ़ वन्यजीव अभयारण्य (Narsinghgarh Wildlife Sanctuary) मध्य प्रदेश का मुख्य अभयारण्य है। यह मध्यप्रदेश में घूमने लायक एक प्रमुख जगह है। यह मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित है। यहां पर आप आसानी से आ सकते हैं। यहां पर आपको सुन्दर घाटी, जंगल, पहाड़, नदी, झील देखने के लिए मिलती है। नरसिंहगढ़ अभयारण्य (Narsinghgarh Wildlife Sanctuary) को चिड़ी खो (Chidi kho) को अभ्यारण के नाम से भी जाना जाता है।

नरसिंहगढ़ वन्यजीव अभयारण्य (चिड़ी खो) के बारे में जानकारी – Information about Narsinghgarh Wildlife Sanctuary (Chidi Kho)

चिड़ी खो (Chidi kho) नाम बहुत ही अनोखा है। इस नाम से नरसिंहगढ़ को क्यों जाना जाता है, इसके बारे में भी एक तथ्य है। चिड़ी खो (chidikho) नाम देखकर आपको नाम से लग रहा होगा कि हम किसी चिडिया के बारे में बात करेगें, मगर चिड़ी खो एक जगह का नाम है, यह जगह एक अभ्यारण्य है।

नरसिंहगढ़ वन्यजीव अभयारण्य (Narsinghgarh Wildlife Sanctuary) मध्यप्रदेश में स्थित है। नरसिंहगढ़ वन्यजीव अभयारण्य मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के बेहद करीब है। यहां पर आप आसानी से आ सकते हैं। यह अभ्यारण नरसिंहगढ़ तहसील में स्थित है। यहां पर आपको चारों तरफ हरियाली देखने के लिए मिलती है। यहां पर बहुत विशाल पहाड़ है।

नरसिंहगढ़ वन्यजीव अभयारण्य (Narsinghgarh Wildlife Sanctuary) एक अद्भुत जगह है, जहां पर आपको प्रकृति का नजारे देखने मिलेंगे। यह जगह मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित है। इस अभ्यारण्य के पास बहुत सारे धार्मिक एवं प्राकृतिक जगह मौजूद है, जिन्हें आप इस जगह की सैर करने आते है, तो आप देख सकते है। यहां पर आप अपनी गाड़ी से आ सकते हैं। यहां पर ठहरने के लिए आपको रेस्ट हाउस मिल जाता है।

 

चिड़ीखो झील – Chidikho Lake

नरसिंहगढ़ वन्यजीव अभयारण्य (Narsinghgarh Wildlife Sanctuary) का मुख्य आकर्षण यहां पर स्थित झील है, जिसके नाम पर इस जगह को चिड़ी खो के नाम पर जाना जाता है, और इस झील को चिड़ीखो झील (Chidi kho Lake) कहा जाता है। इस झील का आकार चिड़िया के आकार का है। यह झील 1935 में बनाई गई थी और करीब 22 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैली हुई है।

इस झील में आपको पक्षियों की बहुत सारी प्रजातियां देखने को मिलती है – जिसमें दूधराज, मिट्ठू,  गौरैया,  मोर, नीलकण्ठ आदि प्रमुख है। इस झील में आप बोटिंग का मजा भी ले सकते हैं। यहां पर वॉच टावर भी बना हुआ है, जहां से आप झील का और झील के आसपास का नजारा देख् सकते है। यहां पर आकर आपको बहुत अच्छा लगेगा। आप अपना कुछ समय झील के किनारे बैठकर शांति से समय बिता सकते हैं। यहां पर आप मगरमच्छ भी देख सकते है।

नरसिंहगढ़ वन्यजीव अभयारण्य (Narsinghgarh Wildlife Sanctuary) में आप ट्रैकिंग का मजा भी ले सकते हैं। यहां पर नेचुरल ट्रेल है, जहां पर आप ट्रैकिंग कर सकते हैं। यहां पर आप घूमकर के प्राकृतिक नजारे देख सकते हैं। यहां पर आपको बहुत सारे जंगली जानवर देखने मिलते हैं।

यहां पर तेदुआ भी पाया जाता है, जो आपकी किस्मत अच्छी रही तो आपको वहां देखने मिल सकता है। यहां पर आपको हिरण, जंगली सूअर, चीतल देखने मिल जाते है। इस अभ्यारण्य में आपको एक शिकारगाह देखने मिलती है, जो प्राचीन समय की है। जिसमें राजा रहते थे और इस शिकारगाह से प्राचीन समय में राजाओं ने बहुत सारे जानवरों का शिकार किया था।

यह भी पढ़े :- पांडव गुफा पचमढ़ी मध्य प्रदेश

नरसिंहगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में कहा रुके – Where to stay in Narsinghgarh Wildlife Sanctuary

नरसिंहगढ़ वन्यजीव अभयारण्य (Narsinghgarh Wildlife Sanctuary) में रुकने के लिए आपको रेस्ट हाउस मिल जाता है, जहां पर आप  1 या 2 दिन रुककर अपना अच्छा समय प्रकृति के साथ बिता सकते है। यहां पर आपको सभी प्रकार की सुविधाएं मिल जाती हैं। यहां पर खाने की सुविधा भी बढिया है।

 

नरसिंहगढ़ वन्यजीव अभयारण्य (चिड़ी खो अभ्यारण) में घूमने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit Narsinghgarh Wildlife Sanctuary (Chidi Kho Sanctuary)

नरसिंहगढ़ वन्यजीव अभयारण्य (Narsinghgarh Wildlife Sanctuary) में घूमने का सबसे अच्छा समय बरसात और ठंड का रहता है। आप यहां पर बरसात और ठंड के समय आ सकते हैं और अभ्यारण की सैर कर सकते हैं। इस अभ्यारण के आसपास आपको ढेर सारे पशु-पक्षी देखने के लिए मिलते हैं। इस अभ्यारण में एक झील बनी हुई है, जो बरसात के समय पूरी तरह पानी से भर जाती है और ओवरफ्लो होकर बहती है, जिसका दृश्य देखने लायक रहता है। यहां आस-पास का नजारा बहुत ही सुंदर रहता है। यहां पर आसपास चारों तरफ हरियाली देखी जा सकती है।

यह भी पढ़े :- पन्नी खोह जलप्रपात मैहर, सतना

नरसिंहगढ़ वन्यजीव अभयारण्य (चिड़ी खो अभ्यारण) में कहा स्थित है – Where is Narsinghgarh Wildlife Sanctuary (Chidi Kho Sanctuary) located

नरसिंहगढ़ वन्यजीव अभयारण्य (Narsinghgarh Wildlife Sanctuary) मध्यप्रदेश के रायगढ़ जिले (Raigad city) में स्थित है। चिड़ी खो  (chidikho) नरसिंहगढ अभ्यारण्य (Narsingarh Sanctuary) के अंदर स्थित है। आप यहां पर आसानी से आ सकते हैं। यह अभ्यारण्य भोपाल से करीब 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह अभ्यारण्य नरसिंहगढ़ के पास NH 12 पर स्थित है। आप इस अभ्यारण पर अपनी गाड़ी से आसानी से पहुंच सकते हैं। नजदीकी एयरपोर्ट भोपाल है, तो आप इस जगह पर हवाई मार्ग से भी आ सकते है।

नरसिंहगढ़ वन्यजीव अभयारण्य (Narsinghgarh Wildlife Sanctuary) में आने का सबसे अच्छा समय अगस्त-सितम्बर महीनों के बीच है। इस समय चारों तरफ हरियाली होती है। यह जगह हरे भरे पर्वत श्रृंखला में घिरी रहती है। यह यात्रा करने के लिए बहुत बढ़िया जगह है। आप यहां पर अपनी फैमिली और परिवार वालों के साथ आ सकते हैं ।

 

यह लेख आपकी जानकारी के लिए लिखा गया है। अगर आपको पसंद आया हो, तो आप इसे शेयर जरूर करें।

Leave a Comment