लम्हेटा घाट जबलपुर – Lamheta Ghat Jabalpur

Lamheta Ghat Jabalpur जिले का एक दर्शनीय स्थल है। Lamheta Ghat नर्मदा नदी के किनारे बना हुआ एक सुंदर घाट है। Lamheta Ghat में आप आसानी से पहुंच सकते हैं। लमहेता घाट के पास में बहुत सारे प्राचीन मंदिर बने हुए हैं, जिनके दर्शन आप कर सकते हैं। लमहेता घाट में आकर अच्छा लगता है और शांति का अनुभव होता है।

जबलपुर का लम्हेटा घाट की जानकारी – Information about Lamheta Ghat of Jabalpur

लम्हेटा घाट जबलपुर (Lamheta Ghat Jabalpur) जिले में स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। लम्हेटा घाट जबलपुर (Lamheta Ghat Jabalpur) जिले में नर्मदा नदी पर बना हुआ एक घाट है। इस घाट में आप आकर घूम सकते हैं। इस घाट में आपको एक मंदिर देखने के लिए मिलता है। यह मंदिर हनुमान जी और शिव शंकर जी को समर्पित है। यहां पर हनुमान जी की बहुत ही भव्य प्रतिमा आपको देखने के लिए मिलती है। हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) के सामने शिवजी का मंदिर स्थित है। शिवजी के मंदिर में शिवलिंग विराजमान है। यह मंदिर प्राचीन है और इस मंदिर की बनावट भी बहुत खूबसूरत है। ज्यादातर समय मंदिर में ताला लगा रहता है। मगर किसी तीज त्योहार के अवसर पर यह मंदिर खुले रहते हैं और आप इन मंदिर में आकर भगवान शिव के दर्शन कर सकते हैं।

लम्हेटा घाट (Lamheta Ghat) में ठंड के समय आपको विदेशी पक्षी भी देखने के लिए मिल जाते हैं। यहां पर बहुत सारे विदेशी पक्षी रहते हैं। आप इन विदेशी पक्षियों को दाना भी डाल सकते हैं। इन पक्षियों को बेसन के सेव बहुत पसंद रहते हैं। आप बेसन के सेव लेकर इन्हें आवाज लगाते हैं, तो यह पक्षी दाना खाने के लिए आपके पास आ जाते हैं।

लम्हेटा घाट (Lamheta Ghat) में बहुत शांति रहती है, क्योंकि यहां पर ज्यादा लोग नहीं रहते हैं। अगर आप अपना समय शांति से बिताना चाहते हैं, तो यहां पर आ सकते हैं। आप यहां फैमिली के साथ भी आ सकते हैं और नहाने का मजा ले सकते हैं। यहां पर कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम भी है।

लम्हेटा घाट (Lamheta Ghat) में आपको चट्टाने बहुत कम देखने के लिए मिलती है, तो यहां पर आपको चिकनाई बहुत ज्यादा मिलती है। आप यहां पर नहाते हैं, तो संभल कर नहाये, नहीं तो आप यहां पर फिसल कर गिर भी सकते हैं। क्योंकि हम यहां पर गिर चुके हैं। यहां पर बहुत सारे लोग अपने घर के पूजा का सामान और कैलेंडर वगैरा नर्मदा नदी में डाल देते हैं और यह कचरा घाट के किनारे जमा हो जाता है, तो अगर आप इस तरह का करते हैं, तो आप इस तरह का मत कीजिए। नर्मदा नदी में किसी भी तरह का गंदा कचरा नहीं डालिए। नर्मदा नदी को साफ और सुथरा रखें।

लम्हेटा घाट (Lamheta Ghat) में आपको एक छोटी सी होटल भी देखने के लिए मिल जाती है, जहां पर आपको खाने पीने के लिए समान और चाय मिल जाती है। लम्हेटा घाट (Lamheta Ghat) में प्रसाद की दुकान भी आपको देखने के लिए मिल जाती है। आप यहां पर नर्मदा जी को चढ़ाने के लिए प्रसाद भी ले सकते हैं।

यह भी पढ़े :- परियट डैम जबलपुर मध्य प्रदेश

लमहेता घाट में घूमने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit Lamheta Ghat

लमहेता घाट में घूमने का सबसे अच्छा समय शाम के रहता है। आप यहां पर शाम को जाकर शांति से बैठ सकते हैं। शाम को यहां पर धूप नहीं रहती है। आप यहां पर शाम को 4:00 के बाद आ सकते हैं। यहां पर शाम के समय बहुत अच्छा लगता है और सूर्यास्त देखने के लिए मिलता है। लमहेता घाट में आप मकर संक्रांति के समय भी आ सकते हैं। मकर संक्रांति के समय यहां पर मेले का आयोजन होता है।

यह भी पढ़े :- जबलपुर का सुंदर जमतरा ब्रिज

लम्हेटा घाट कहां स्थित है – Where is Lamheta Ghat located

लम्हेटा घाट जबलपुर (Lamheta Ghat Jabalpur) जिले का एक मुख्य घाट है। यह घाट जबलपुर जिले में धुआंधार जाने वाली रोड में ही स्थित है। आप जब भी सगड़ा रोड से धुआंधार जाते हैं, तो आपको तिराहा देखने के लिए मिलता है, जहां से आप सीधा रास्ता लेते हैं। तो आप लम्हेटा घाट (Lamheta Ghat) पहुंच सकते हैं। लम्हेटा घाट (Lamheta Ghat) आप गाड़ी से ऑटो से आ सकते हैं। लम्हेटा घाट (Lamheta Ghat) तक जाने के लिए पक्की सड़क बनी हुई है।

यह भी पढ़े :- बगदरी झरना जबलपुर

लमहेता घाट कैसे पहुंचे – How to reach Lamheta Ghat

लमहेता घाट जबलपुर का एक सुंदर स्थान है। लमहेता घाट मुख्य जबलपुर शहर से 10 किलोमीटर दूर है। लामेटा घाट में पहुंचने के लिए अच्छा सड़क मार्ग उपलब्ध है। लमहेता घाट में आप मेट्रो बस से भी पहुंच सकते हैं। आप लमहेता मुख्य चौराहे में मेट्रो बस उतर सकते हैं और उसके बाद लमहेता घाट पैदल जा सकते हैं। लमहेता मुख्य चौराहे से लमहेता घाट एक किलोमीटर दूर होगा। आप यहां पर अपनी बाइक और कार से भी आ सकते हैं। यहां पर घाट के पास में पार्किंग के लिए अच्छी जगह है।

यह लेख आपकी जानकारी के लिए लिखा गया है। अगर आपको अच्छा लगे तो आप इस लेख को शेयर जरूर करें।

Leave a Comment