Chhindwara Tourist Places :- छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश का प्रमुख जिला है। इस ब्लॉग पोस्ट में आपको छिंदवाड़ा में घूमने की जगह (chhindwara me ghumne ki jagah), छिंदवाड़ा कैसे पहुंचे, छिंदवाड़ा में घूमने का सबसे अच्छा समय के बारे में जानकारी मिलेगी।
छिंदवाड़ा जिले की जानकारी – Chhindwara district information
छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश का एक प्रमुख जिला है। छिंदवाड़ा जिला सतपुड़ा श्रृंखलाओं के दक्षिण पश्चिम में स्थित है। छिंदवाड़ा जिला को 1 नवंबर 1956 को बनाया गया था। या जिला मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा के पास में स्थित है। छिंदवाड़ा जिला नागपुर जिले के दक्षिण में स्थित है। छिंदवाड़ा जिला की प्रमुख नदी कान्हा और पेंच है। छिंदवाड़ा जिले में और भी बहुत सारी नदियां बहती हैं।
छिंदवाड़ा जिला में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है अर्थात यहां पर आदिवासी जनसंख्या बहुत अधिक है। छिंदवाड़ा अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर ढेर सारे प्राकृतिक सुंदरता से घिरे हुए स्थान है। छिंदवाड़ा जिले का सबसे सुंदर स्थान पातालकोट है, जो आपको जरुर देखना चाहिए।
छिंदवाड़ा टूरिस्ट प्लेस (Chhindwara Tourist Places) बहुत ही सुंदर है और इन प्लेस में आप जाकर शांति से अपना समय बिता सकते हैं। छिंदवाड़ा में ढेर सारे प्राकृतिक स्थल, सुंदर झरने, ऐतिहासिक किले और प्राचीन मंदिर हैं।
छिंदवाड़ा जिले के पास घूमने वाली जगहें – Chhindwara Tourist Places
छिंदवाड़ा के दर्शनीय एवं पर्यटन स्थलों की सूची – Chhindwara Tourist Places list in hindi
- पेंच टाइगर रिजर्व छिंदवाड़ा
- श्री बादल भोई जनजातीय संग्रहालय छिंदवाड़ा
- माचागोरा बांध छिंदवाड़ा
- देवगढ़ का किला छिंदवाड़ा
- पातालकोट छिंदवाड़ा
- जुन्नारदेव या पहली पारी छिंदवाड़ा
- श्री हनुमान मंदिर जाम सांवली छिंदवाड़ा
- कुकड़ी खपा जलप्रपात छिंदवाड़ा
- घोघरा जलप्रपात छिंदवाड़ा
- हनुमान मंदिर सिमरिया छिंदवाड़ा
- पातालेश्वर शिव मंदिर छिंदवाड़ा
- भर्तादेव पार्क छिंदवाड़ा
- दीनदयाल पार्क छिंदवाड़ा
- एकता पार्क छिंदवाड़ा
- कालीबाड़ी मंदिर छिंदवाड़ा
- हिंगलाज माता का मंदिर छिंदवाड़ा
- सुभाष पार्क छोटा तालाब छिंदवाड़ा
- छोटा महादेव मंदिर छिंदवाड़ा
पेंच टाइगर रिजर्व छिंदवाड़ा – Pench Tiger Reserve Chhindwara
पेंच टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश का एक मुख्य पर्यटन स्थल है। पेंच टाइगर रिजर्व छिंदवाड़ा और सिवनी जिले में फैला हुआ है। पेज टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित है। आप यहां पर सफारी का मजा ले सकते हैं। यहां पर आपको राष्ट्रीय पशु बाघ के दर्शन करने के लिए मिल जाते हैं। यहां पर जंगल का दृश्य बहुत ही खूबसूरत रहता है। यहां पर आपको बाघ के अलावा भी अन्य जंगली जानवर देखने के लिए मिल जाते हैं।
श्री बादल भोई जनजातीय संग्रहालय छिंदवाड़ा – Shri Badal Bhoi Tribal Museum Chhindwara
श्री बादल भोई जनजातीय संग्रहालय छिंदवाड़ा का एक मुख्य पर्यटन स्थल (Chhindwara Tourist Places) है। यह एक संग्रहालय है। यह संग्रहालय 10 एकड़ की भूमि पर फैला हुआ है। इस संग्रहालय में आपको मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य में रहने वाले विभिन्न जनजातियों के बारे में पता चलता है। इस संग्रहालय में इन जनजातियों की जीवन शैली, इनके सांस्कृतिक कार्यक्रम, त्योहार के बारे में जानकारी दी गई है। इस भवन की नींव 1923 में रखी गई थी। यह एक प्राचीन भवन है। इस प्राचीन भवन में 1954 तक रिसर्च का काम किया जाता था। 1954 के बाद इस भवन को संग्रहालय में बदल दिया गया। आप यहां पर आकर घूम सकते हैं। यह संग्रहालय मुख्य छिंदवाड़ा शहर में स्थित है।
माचागोरा बांध छिंदवाड़ा – Machagora Dam Chhindwara
माचागोरा बांध छिंदवाड़ा में स्थित एक पर्यटन स्थल (Chhindwara Tourist Places) है। यह एक सुंदर जलाशय है। यह जलाशय पेंच नदी पर बना हुआ है। आप यहां पर बरसात के समय आएंगे, तो आपको खूबसूरत दृश्य देखने के लिए मिलता है। बरसात के समय इस बांध के गेट खोले जाते हैं, जिस का दृश्य बहुत खूबसूरत रहता है और यहां पर चारों तरफ हरियाली देखने के लिए मिल जाती है। माचागोरा बांध में आठ गेट है। यह बांध छिंदवाड़ा जिले के चैरई नाम के गांव के पास स्थित है। आप यहां घूमने जा सकते हैं।
देवगढ़ का किला छिंदवाड़ा – Deogarh Fort Chhindwara
देवगढ़ का किला छिंदवाड़ा में स्थित एक ऐतिहासिक स्थल (Chhindwara Tourist Places) है। यह पर आपको प्राचीन किला देखने के लिए मिलता है। यह किला घने जंगलों के बीच में ऊंची पहाड़ी पर स्थित है। आपको इस किले तक पैदल चलकर आना पड़ता है। यह किला छिंदवाड़ा शहर के देवघर नाम की जगह पर स्थित है। यह किला छिंदवाड़ा से 55 किलोमीटर दूर है। इस किले का का ज्यादातर भाग खंडहर में बदल गया है। आप इस किले में आकर घूम सकते हैं। बरसात में इस किले के चारों तरफ का दृश्य बहुत ही खूबसूरत रहता है। देवगढ़ का किला 16वीं शताब्दी में गोंड राजाओं के द्वारा बनवाया गया था। इस किले में गोंड राजाओं ने और मुस्लिम शासकों ने राज किया है।
पातालकोट छिंदवाड़ा – Patalkot Chhindwara
पातालकोट छिंदवाड़ा में स्थित प्राकृतिक पर्यटन स्थल (Chhindwara Tourist Places) है। पातालकोट में आपको पहाड़ियां, घाटियां और जंगल का खूबसूरत दृश्य देखने के लिए मिल जाता है। आप यहां पर कैंपिंग और ट्रैकिंग का भी आनंद उठा सकते हैं। यहां पर बहुत सारे वॉच टावर बने हुए हैं, जिनसे आप सतपुड़ा की घाटियों का लुभावना दृश्य देख सकते हैं। पातालकोट छिंदवाड़ा के तामिया तहसील में स्थित है। यहां पर बहुत सारे मेडिकल प्लांट पर मिलते हैं। आप यहां पर आकर घूम सकते हैं।
जुन्नारदेव या पहली पारी छिंदवाड़ा – Junnardev or first Pari Chhindwara
जुन्नारदेव या पहली पारी मंदिर छिंदवाड़ा में स्थित एक धार्मिक स्थल है। यह एक सुंदर पर्यटन स्थल (Chhindwara Tourist Places) है। यहां पर आपको शिव भगवान जी का मंदिर देखने के लिए मिलता है। यहां पर आपको शिव भगवान जी की गुफा देखने के लिए मिलती है। शिव भगवान जी की गुफा में शिवलिंग के ऊपर पानी 24 घंटे पानी गिरता रहता है, चाहे सर्दी हो, चाहे गर्मी हो, चाहे बरसात हो। यहां पर शिवलिंग के ऊपर अभिषेक होता रहता है। पहली पारी छिंदवाड़ा में जुन्नारदेव तहसील में स्थित है। आप यहां पर आकर घूम सकते हैं।
श्री हनुमान मंदिर जाम सांवली छिंदवाड़ा – Shri Hanuman Mandir Jam Sanwali Chhindwara
श्री हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा में स्थित एक धार्मिक स्थल है। यह मंदिर हनुमान जी को समर्पित है। यह मंदिर छिंदवाड़ा जिले के जाम सवाली में स्थित है। यहां पर हनुमान जी की प्रतिमा जमीन में लेटी हुई है। इस प्रतिमा के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। आप भी यहां पर घूमने के लिए आ सकते हैं। जामसावली हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा में जबलपुर नागपुर हाईवे रोड पर स्थित है। आप यहां पर बहुत आसानी से आ सकते हैं।
कुकड़ी खपा जलप्रपात छिंदवाड़ा – Kukri Khapa Waterfall Chhindwara
कुकड़ी खपा जलप्रपात छिंदवाड़ा में स्थित एक प्रमुख जलप्रपात है। यह एक सुंदर पर्यटन स्थल (Chhindwara Tourist Places) है। यह जलप्रपात घने जंगलों के बीच में स्थित है। यह जलप्रपात बरसात के समय देखने के लिए मिलता है। जलप्रपात के चारों तरफ खूबसूरत हरियाली देखने के लिए मिलती है। यह जलप्रपात छिंदवाड़ा से 35 किलोमीटर दूर है। आप यहां पर आकर जलप्रपात की खूबसूरती को देख सकते हैं।
घोघरा जलप्रपात छिंदवाड़ा – Ghoghra Falls Chhindwara
घोघरा जलप्रपात छिंदवाड़ा में स्थित एक पर्यटन स्थल (Chhindwara Tourist Places) है। यह एक सुंदर झरना है। यह झरना बरसात के समय बहुत ही खूबसूरत लगता है। आप यहां पर घूमने के लिए आ सकते हैं। यह झरना जामसावली हनुमान मंदिर के बहुत करीब है। यह झरना जबलपुर नागपुर हाईवे रोड पर स्थित है।
हनुमान मंदिर सिमरिया छिंदवाड़ा – Hanuman Temple Simaria Chhindwara
सिमरिया का हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। यह मंदिर हनुमान जी को समर्पित है। इस मंदिर में हनुमान जी की 101 फुट की प्रतिमा देखने के लिए मिलती है। यह मंदिर जबलपुर नागपुर हाईवे रोड पर स्थित है। आप यहां पर बहुत आसानी से आ सकते हैं। यह प्रतिमा मुख्य हाईवे रोड में ही स्थित है। यहां पर आकर आपको हनुमान जी के दर्शन करने के लिए मिलते हैं। मंदिर में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। यहां पर गार्डन में बना हुआ है और यहां पर प्रसाद की दुकान है, जहां से आप प्रसाद लेकर हनुमान जी को चढ़ा सकते हैं।
पातालेश्वर शिव मंदिर छिंदवाड़ा – Pataleshwar Shiv Temple Chhindwara
पातालेश्वर शिव मंदिर छिंदवाड़ा में स्थित एक धार्मिक स्थल है। यह मंदिर भगवान शिव जी को समर्पित है। यहां स्थित शिवलिंग स्वयंभू है। मंदिर परिसर में आपको और भी छोटे-छोटे मंदिर देखने के लिए मिल जाते हैं। यह मंदिर छिंदवाड़ा में रेलवे स्टेशन के करीब स्थित है। आप यहां घूमने के लिए सकते हैं। मंदिर में महाशिवरात्रि और सावन सोमवार में भीड़ लगती है।
भर्तादेव पार्क छिंदवाड़ा – Bhartadev Park Chhindwara
भरता देव पार्क छिंदवाड़ा में स्थित एक पर्यटन स्थल (Chhindwara Tourist Places) है। यह एक खूबसूरत बगीचा है। यह बगीचा हरियाली से भरा हुआ है। यहां पर आपको चट्टाने देखने के लिए मिलती है। इन चट्टानों को पेंट से रंगा गया है। आप यहां पर घूमने के लिए आ सकते हैं। यहां पर आपको बहुत अच्छा लगेगा। बरसात के समय यह जगह हरियाली से भर जाती है। यहां पर एक मानव निर्मित झील भी है, जो आप देख सकते हैं। यह जगह फोटो शूट और डॉक्यूमेंट्री शूट के लिए बहुत ही अच्छी है। यह पार्क मुख्य छिंदवाड़ा शहर में स्थित है। आप यहां घूमने के लिए आ सकते हैं।
दीनदयाल पार्क छिंदवाड़ा – Deendayal Park Chhindwara
दीनदयाल पार्क छिंदवाड़ा का एक पर्यटन स्थल (Chhindwara Tourist Places) है। यह एक सुंदर बगीचा है। यह पार्क छिंदवाड़ा शहर के बीच में स्थित है। आप इस पार्क में घूमने के लिए आ सकते हैं।
एकता पार्क छिंदवाड़ा – Ekta Park Chhindwara
एकता पार्क छिंदवाड़ा में स्थित एक पर्यटन स्थल (Chhindwara Tourist Places) है। यह खूबसूरत बगीचा है। इस पार्क में आपको टॉय ट्रेन देखने के लिए मिलती है। एकता पार्क को शिवाजी पार्क के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर बहुत सारे झूले हैं और यहां पर फाउंटेन भी है, जो आपको बहुत अच्छा लगेगा। आप यहां घूमने के लिए आ सकते हैं।
कालीबाड़ी मंदिर छिंदवाड़ा – Kalibari Temple Chhindwara
कालीबाड़ी मंदिर छिंदवाड़ा में स्थित एक धार्मिक स्थल है। यह मंदिर काली माता को समर्पित है। यह मंदिर एक ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है। आप इस मंदिर में घूमने के लिए जा सकते हैं। यह मंदिर बहुत सुंदर है।
हिंगलाज माता का मंदिर छिंदवाड़ा – Hinglaj Mata Temple Chhindwara
हिंगलाज माता का मंदिर छिंदवाड़ा में स्थित एक धार्मिक स्थल है। यह मंदिर हिंगलाज देवी को समर्पित है। इस मंदिर में आपको माता की भव्य प्रतिमा देखने के लिए मिलती है और यहां पर सुंदर गार्डन भी बना हुआ है। आप यहां पर घूमने के लिए आ सकते हैं।
सुभाष पार्क छोटा तालाब छिंदवाड़ा – Subhash Park Chhota Talab Chhindwara
सुभाष पार्क छिंदवाड़ा में स्थित एक पर्यटन स्थल (Chhindwara Tourist Places) है। यह पार्क छोटा तालाब के बीच में स्थित है। यह पार्क बहुत ही सुंदर है और पार्क के बीच में सुभाष चंद्र जी की मूर्ति देखने के लिए मिलती है। छोटे तालाब में मछली पाली जाती है और यहां पर मछली का व्यवसाय भी किया जाता है। आप यहां पर शाम के समय, समय बिताने के लिए आ सकते हैं।
छोटा महादेव मंदिर छिंदवाड़ा – Chhota Mahadev Temple Chhindwara
छोटा महादेव मंदिर छिंदवाड़ा में स्थित एक धार्मिक स्थल है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। यहां पर आपको पहाड़ियां, नदी और जंगल का दृश्य देखने के लिए मिलता है। यह मंदिर एक पहाड़ी पर बना हुआ है। यह मंदिर पेंच नदी के किनारे बना हुआ है। यह मंदिर छिंदवाड़ा में जमुनिया नाम के गांव के पास स्थित है। आप यहां पर घूमने के लिए आ सकते हैं। यहां पर महाशिवरात्रि के समय बहुत भीड़ रहती है।
यह भी पढ़े :- भिंड जिले के 10 पर्यटन एवं दर्शनीय स्थल
छिंदवाड़ा में घूमने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit Chhindwara
छिंदवाड़ा में घूमने का सबसे अच्छा समय बरसात का और ठंड का रहता है। छिंदवाड़ा में बहुत सारे झरने हैं, जहां पर आप बरसात के समय घूमने के लिए जा सकते हैं। बरसात के समय इन झरनों में पानी की मात्रा बहुत ज्यादा रहती है और यह झरने बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। छिंदवाड़ा में आप ठंड में घूमने जा सकते हैं। छिंदवाड़ा में ठंड का मौसम बहुत ही अच्छा रहता है और ठंड में घूमने में कोई भी परेशानी नहीं होती है। छिंदवाड़ा में बहुत सारे स्थल है, जहां पर आप ठंड में जाकर घूम सकते हैं।
यह भी पढ़े :- अमरकंटक के 15 प्रमुख दर्शनीय स्थल
छिंदवाड़ा कैसे पहुंचे – How to reach Chhindwara
छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश का प्रमुख जिला है। छिंदवाड़ा पहुंचने के लिए परिवहन के साधन उपलब्ध है। छिंदवाड़ा में आप रोड मार्ग, सड़क मार्ग और वायु मार्ग से पहुंच सकते हैं।
छिंदवाड़ा में वायु मार्ग से कैसे पहुंचे – How to reach Chhindwara by Air
छिंदवाड़ा में वायु मार्ग से पहुंचना आसान है। छिंदवाड़ा का सबसे निकटतम हवाई अड्डा नागपुर में बना हुआ है। नागपुर छिंदवाड़ा से 126 किलोमीटर है। आप छिंदवाड़ा आने लिए पहले नागपुर आ सकते हैं और उसके बाद रोड मार्ग द्वारा छिंदवाड़ा पहुंच सकते हैं।
छिंदवाड़ा में रेल मार्ग द्वारा कैसे पहुंचे – How to reach Chhindwara by Rail
छिंदवाड़ा में रेल मार्ग द्वारा पहुंचना आसान है। छिंदवाड़ा अन्य शहरों से रेल मार्ग द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। छिंदवाड़ा में रेलवे जंक्शन है, जहां पर सभी प्रमुख शहरों से ट्रेन आती है। छिंदवाड़ा पहुंचने के लिए दिल्ली से सीधे एक ट्रेन पातालकोट एक्सप्रेस प्रतिदिन चलती है, जिससे आप छिंदवाड़ा आसानी से पहुंच सकते हैं।
छिंदवाड़ा में सड़क मार्ग द्वारा कैसे पहुंचे – How to reach Chhindwara by Road
छिंदवाड़ा में सड़क मार्ग द्वारा पहुंचना आसान है। छिंदवाड़ा में नागपुर हाईवे रोड गुजरता है, जिसके द्वारा यहां पर आराम से आ सकते हैं। सभी प्रमुख शहरों जैसे जबलपुर, भोपाल और इंदौर से छिंदवाड़ा सड़क मार्ग द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और इन शहरों से आप बस के द्वारा पहुंच सकते हैं। छिंदवाड़ा आने लिए सरकारी बस और प्राइवेट बस की सुविधा उपलब्ध है।
यह लेख आपकी जानकारी के लिए लिखा गया है। अगर आपको अच्छा लगे तो आप इस लेख को शेयर जरूर करें।