भंवरताल गार्डन जबलपुर – Pretty Bhawartal Garden Jabalpur

Bhawartal Garden Jabalpur :- भंवरताल गार्डन जबलपुर (Bhawartal Garden Jabalpur) जिले का एक मुख्य दर्शनीय स्थान है। भंवरताल गार्डन मुख्य जबलपुर शहर में स्थित है। भंवरताल गार्डन जबलपुर जिले का सबसे सुंदर पार्क है। यह गार्डन शहर के बीचों-बीच बना हुआ है। आप यहां पर आसानी से आ सकते हैं।

भंवरताल गार्डन जबलपुर की जानकारी – Information about Bhanwartal Garden Jabalpur

भंवरताल गार्डन जबलपुर (Bhawartal Garden Jabalpur) में स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। भंवरताल गार्डन जबलपुर (Bhawartal Garden Jabalpur) के बीचो बीच में स्थित है। इस गार्डन में पहुंचना बहुत ही आसान है। आप इस गार्डन में ऑटो से पहुंच सकते हैं या अपने वाहन से भी पहुंच सकते हैं। गार्डन के बाहर ही आपको पार्किंग मिल जाती है। वहां पर ₹10 पार्किंग का चार्ज लिया जाता है। गार्डन में प्रवेश का ₹5 शुल्क लिया जाता है। गार्डन शाम को 4 बजे के बाद खुलता है। आपको गार्डन में आकर बहुत अच्छा लगेगा।

भंवरताल गार्डन (Bhawartal Garden) में शाम के समय बहुत सारे लोग आते हैं और अपना अच्छा समय व्यतीत करते हैं। भंवरताल गार्डन (Bhawartal Garden) में देखने के लिए बहुत सारी जगह है, जहां पर आप घूम सकते हैं। भंवरताल गार्डन के बीचो-बीच आपको फव्वारा देखने के लिए मिलता है। यह फव्वारा बहुत सुंदर है और बहुत बड़े एरिया में फैला हुआ है। यह फव्वारा  शाम के समय चालू किया जाता है। फव्वारा के आसपास ढेर सारे फूलों के पेड़ लगे हुए हैं, जिससे यह बहुत ही सुंदर लगता है।

भंवरताल गार्डन (Bhawartal Garden) में एक स्केट ग्राउंड बना हुआ है, जहां पर बच्चे लोग स्केट करते हैं। आप वहां पर जाकर बच्चों लोगों को देख सकते हैं। स्केट ग्राउंड के पास में ही एक वॉच टावर बना हुआ है। आप इस वॉच टावर के ऊपर जा सकते हैं और गार्डन का सुंदर दृश्य देख सकते हैं। भंवरताल गार्डन में आपको रानी दुर्गावती की प्रतिमा भी देखने के लिए मिलती है।

गार्डन में हर जगह रंग बिरंगे फूल आपको देखने के लिए मिलते हैं। यहां पर आपको गेंदे के फूल, गुलाब के फूल देखने के लिए मिल जाएंगे। गार्डन के बीचो बीच भंवरताल गार्डन में फव्वारा भी लगा हुआ है, जो शाम को चालू होता है।

भंवरताल गार्डन (Bhawartal Garden) के बीचो बीच में आपको रानी दुर्गावती की भव्य मूर्ति देखने के लिए मिलती है। रानी दुर्गावती अपने घोड़े पर सवार है। यह मूर्ति काले रंग की है। मूर्ति के नीचे बहुत से प्रसिद्ध लोगों की पंक्तियां लिखी हुई है, जिन्हें आप पढ़ सकते हैं। गार्डन में बैठने के लिए घास के मैदान है। यहां पर बैठकर आपको बहुत अच्छा लगेगा। यहां पर बहुत सारे लोग आपको फोटो सेशन करते हुए देखने के लिए मिल जाते हैं। कुछ लोग यहां पर सोशल मीडिया पर वीडियो बनाते हुए भी आपको देखने के लिए मिलेंगे।  गार्डन के एक साइट पर जबलपुर का बोर्ड लगा हुआ है, जिसमें आई लव जबलपुर लिखा हुआ है। यहां पर बहुत सारे लोग फोटो खींचते हैं।

इस गार्डन में आकर आप बहुत अच्छा समय बिता सकते हैं। यहां पर आप अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट कर सकते हैं। गार्डन में आपको एक छोटा सा भवन देखने के लिए मिलता है, जहां पर लोग गाना गाते हैं। कहते हैं कि इस भवन में गाना गाने से आवाज गूंजती है। लोग यहां पर गाना गाकर यह ट्राई करते हैं।

यहां पर ओपन जिम भी बना हुआ है, जहां पर कोई भी आकर जिम कर सकता है। इस जिम को बहुत अच्छी तरह मेंटेन करके रखा गया है। यहां पर सभी मशीन चालू हालत में है। यहां पर बच्चों के लिए झूला भी लगाया है, जिसमें बच्चे लोग बहुत एंजॉय करते हैं।  गार्डन में हरी-भरी घास के मैदान है, जहां पर आप बैठ सकते हैं और अच्छा समय बिता सकते हैं।

गार्डन में एक छोटी सी कैंटीन भी बनी हुई है, जहां पर आपको खाने पीने का सामान मिल जाता है। वैसे गार्डन के बाहर बहुत सारे चाट, फुलकी, नूडल्स के ठेले मिल जाते हैं, जहां पर आप अलग-अलग तरह का स्ट्रीट फूड को ट्राई कर सकते हैं। यहां पर आपको और भी ढेर सारे पीने के ऑप्शन मिल जाते हैं। गार्डन में एक ऑडिटोरियम भी बना हुआ है, जहां पर आप कोई नाटक परफॉर्म कर सकते हैं। गार्डन के बाहर आपको खिलौने की दुकान भी देखने के लिए मिल जाती है, जहां पर आप बच्चों के लिए खिलौने ले सकते हैं। यहां पर और भी बहुत सारे सामान आपको मिलते हैं।

यह भी पढ़े :- टैगोर गार्डन जबलपुर

भंवरताल गार्डन घूमने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit Bhanwartal Garden

भंवरताल गार्डन (Bhawartal Garden) घूमने का सबसे अच्छा समय शाम का है, क्योंकि यह गार्डन शाम को ही खुलता है। आप यहां पर शाम को जाकर आराम से घूम सकते हैं। यहां पर आकर आप अच्छा समय बिता सकते हैं। यहां पर चारों तरफ हरियाली और फूलों वाले पौधे देखने के लिए मिलते हैं, जिससे माइंड फ्रेश हो जाता है।

 

भंवरताल गार्डन के खुलने का समय – Bhawartal Garden Jabalpur timing

भंवरताल गार्डन (Bhawartal Garden) के खुलने का समय शाम को 4:00 है। शाम के 4:00 यह गार्डन पब्लिक के लिए ओपन हो जाता है। आप यहां शाम के 4:00 आ सकते हैं और भंवरताल गार्डन में घूम सकते हैं। भंवर ताल गार्डन शाम के 4:00 से रात के 9:00 तक खुला रहता है।

यह भी पढ़े :- लमहेता घाट

भंवरताल गार्डन कहां पर स्थित है – Where is Bhanwartal Garden located

भंवरताल गार्डन मुख्य जबलपुर शहर में स्थित है। भंवरताल गार्डन जबलपुर शहर के बीचों बीच में बना हुआ है। यहां पर आप आसानी से आ सकते हैं। यहां पर आप मेट्रो बस या ऑटो से पहुंच सकते हैं। यहां पर आप अपने वाहन से भी आ सकते हैं। गार्डन के बाहर पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध है।

Leave a Comment