भैंसाघाट (Bhainsaghat) प्राकृतिक सुंदरता से घिरी हुई एक सुंदर घाटी है। भैंसाघाट जबलपुर दमोह रोड में स्थित एक सुंदर स्थान है। भैंसा घाट में आकर आप अच्छा समय बिता सकते हैं। भैंसाघाट बरसात के समय हरियाली से घिर जाता है।
भैंसाघाट सिंग्रामपुर जबलपुर की जानकारी – Information about Bhainsaghat Singrampur Jabalpur
भैंसाघाट (Bhainsaghat) एक सुंदर घाटी है। भैसाघाट दमोह जिले (Bhainsaghat Damoh District) में स्थित एक मुख्य जगह है। इस घाटी से ही होकर आप दमोह जिले की सुंदर जगह निदान जलप्रपात में और नजारा व्यूप्वाइंट में जाते हैं। यह घाटी जंगलों से होकर गुजरती है। इस घाटी में घुमावदार मोड़ देखने के लिए मिलते हैं। यहां पर आपको अपनी गाड़ी बहुत ही सावधानी पूर्वक चलानी पड़ती है, नहीं तो आपकी एक चूक आपकी जान भी ले सकती है। मगर इस घाटी से सुंदर दृश्य आपको देखने के लिए मिलता है।
भैंसाघाट (Bhainsaghat) में आपको बरसात के समय आना चाहिए, क्यूकि बरसात के समय यहां पर हरियाली रहती है और इस घाटी की पहाड़ियों से छोटे-छोटे झरने बहने लगते हैं, जिससे यह घाटी बहुत ही सुंदर लगती है। इस घाटी में आपको कहीं कहीं बड़ी-बड़ी चट्टानें देखने के लिए मिल जाती हैं। आप बरसात के समय इस जगह पर आते हैं, तो आपको मजा आएगा। आपको रास्ते में बहुत सारे बंदर देखने के लिए मिलते हैं। इन बंदरों को आप खाना भी दे सकते हैं। यह आपकी मर्जी के ऊपर निर्भर करता है। मगर बंदर यहां पर खाना के लिए ही बैठे रहते हैं।
भैंसाघाट (Bhainsaghat) में आने के लिए आपको सबसे पहले सिंग्रामपुर में आना पड़ता है। भैंसा घाट सिंग्रामपुर (Bhainsa ghat singrampur) के पास में स्थित है। सिंग्रामपुर से भैसाघाट करीब 6 किलोमीटर दूर होगा। सिंग्रामपुर दमोह जिले की एक तहसील है और सिंग्रामपुर दमोह जबलपुर हाईवे सड़क में स्थित है। आप सिंग्रामपुर में पहुंचते हैं, तो आपको रानी दुर्गावती चौक से मुड़ना पड़ता है और यह रास्ता आपको सीधे भैसाघाट की तरफ लेकर जाता है।
आपको सिंग्रामपुर से भैसाघाट की रोड में गांव के दृश्य देखने के लिए मिलते हैं। थोड़ी दूर तक आपको यहां पर खेत और गांव के घर देखने के लिए मिलते हैं। थोड़ी दूर के बाद आपको यहां पर जंगल देखने के लिए मिलने लगता है। यहां पर जंगल बहुत ही सुंदर है। आप जैसे ही मोड पर पहुंचते हैं, तो यहां पर बहुत शार्प मोड आपको देखने के लिए मिलेगा। आप बहुत ही सावधानी से अपनी गाड़ी मोड पर चलाये।
आप धीरे-धीरे फिर मोड़ो से मुड़ते हुए घाटी के ऊपर पहुंचने लगते हैं। आप जैसे ही भैंसाघाट घाटी (Bhainsaghat Valley) के थोड़े ऊपर पहुंचते हैं, तो आपको रानी दुर्गावती अभ्यारण (Rani Durgavati Sanctuary) का दृश्य दिखने लगता है। यहां पर बरसात के समय चारों तरफ हरियाली देखने के लिए मिलती है। घाटी के ऊपर से आपको सुंदर दृश्य देखने के लिए मिलता है। इस घाटी में आपको बहुत सारे बेल के पेड़ लगे है। आप अगर गर्मी के समय जाते हैं। तो बेल के पेड़ों में आपको बहुत सारे बेल भी लगे हुए देखने के लिए मिल जाते हैं।
वैसे मैं इन बेल को तोड़ने की सलाह नहीं दूंगी। आप इस घाटी के ऊपर आते हैं, तो आपको यहां पर रेस्ट हाउस देखने के लिए मिलता है। आप इस घाटी के आगे जाते हैं, तो आपको निदान जलप्रपात और नजारा व्यूप्वाइंट देखने के लिए मिल जाता है। इस घाटी में अगर आप सीधा जाएंगे, तो आप जबलपुर सागर हाईवे सड़क पर पहुंच जाते हैं। भैंसाघाट जबलपुर जिले (Bhainsaghat Jabalpur District) के बहुत करीब में पड़ता है। इसलिए बहुत सारे लोग जबलपुर से इस घाटी में बरसात के समय में घूमने के लिए जाते हैं। यह घाटी सुंदर है और यहां पर बरसात के समय घूमने के लिए आना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
यह भी पढ़े :-दमोह जिले के दर्शनीय और पर्यटन स्थल
भैंसाघाट में घूमने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit Bhainsaghat
भैंसाघाट (Bhainsaghat) में घूमने का सबसे अच्छा समय बरसात का रहता है। आप यहां पर बरसात में आकर अच्छा समय बिता सकते हैं। बरसात के समय भैंसघाटी पूरी तरह से हरियाली से घिर जाती है। यहां पर छोटे-छोटे झरने देखने के लिए मिलते हैं। यहां पर बड़ी-बड़ी चट्टानें हैं, जिनके किनारे पर सड़क बनी हुई है। बरसात में यह सभी जगह बहुत ही सुंदर लगती है। आप यहां पर बरसात के समय जाकर अच्छा समय बिता सकते हैं। आप यहां पर ठंड के समय भी घूमने के लिए आ सकते हैं।
यह भी पढ़े :- नरसिंहगढ़ वन्यजीव अभयारण्य मध्यप्रदेश
भैंसाघाट कहां पर स्थित है – Where is Bhainsaghat located
भैंसाघाट (Bhainsaghat) दमोह जिले के अंतर्गत आता है। भैंसाघाट (Bhainsaghat) रानी दुर्गावती अभ्यारण के अंदर स्थित एक सुंदर जगह है। भैंसाघाट जबलपुर दमोह हाईवे सड़क से कुछ दूर अंदर स्थित है। भैंसाघाट सिंग्रामपुर गांव के पास में स्थित है। यह सिंग्रामपुर गांव से 2 से 3 किलोमीटर दूर है। आप यहां पर आराम से आ सकते हैं। आप यहां पर बाइक और कार से आ सकते हैं।